Edit by: Priyanshi Soni
Trump denies Putin drone attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि हालिया ड्रोन हमले में यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के आकलन का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी किसी घटना के प्रमाण नहीं मिले हैं और उन्हें नहीं लगता कि पुतिन के घर पर हमला हुआ था।
Trump denies Putin drone attack: रूस का आरोप और विदेश मंत्री का बयान
इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया था कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमला किया, जिसे रूस की रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। लावरोव ने युद्ध समाप्ति को लेकर बातचीत के दौरान इस कथित हमले के लिए यूक्रेन की आलोचना की थी।
Trump rebuts Putin's claim that Ukraine carried out a drone strike on Russian president's residence, reports AP.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2026
Trump denies Putin drone attack: बदला ट्रंप का रुख
शुरुआत में ट्रंप ने रूसी आरोपों को गंभीरता से लिया था और कहा था कि पुतिन ने उनसे फोन पर इस मुद्दे पर बात की थी। हालांकि बाद में ट्रंप ने इस दावे पर संदेह जताया और रूसी आरोपों को कम अहम बताते हुए आलोचनात्मक लेख साझा किए।

Trump denies Putin drone attack: शांति प्रयासों पर असर
यूरोपीय अधिकारियों का मानना है कि रूस का यह दावा शांति प्रयासों को कमजोर करने की रणनीति हो सकता है। ट्रंप की ओर से दावे को खारिज किए जाने के बाद इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस तेज हो गई है।
युद्ध खत्म कराने की कोशिशें जारी
डोनाल्ड ट्रंप लगातार यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने की बात करते रहे हैं। हाल ही में ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शांति योजना को लेकर बातचीत हुई थी, हालांकि रूस की ओर से अब तक स्पष्ट सहमति सामने नहीं आई है।
यह खबर भी पढ़ें: Chamarajpet stone pelting: धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, एक महिला घायल





