जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो अस्पताल में डॉक्टर अंकुश ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑपरेशन के जरिए 300 रुपए कीमत के 33 सिक्के बाहर निकाले हैं. इनका वजन 247 ग्राम पाया गया। डॉक्टर अंकुश के मुताबिक युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसे सिक्के निगलने की आदत है।

बिलासपुर जिला के घुमारवीं रेनबो अस्पताल में एक युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले गए हैं।इस युवक को लेकर इसके परिजन अस्पताल में 31 जनवरी को लेकर आएं।युवक अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था।
डॉक्टर ने इसके अलग-अलग टेस्ट किए ,एंडोस्कोपी भी की फिर पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं। डॉक्टर ने ऑपरेशन करके इस युवक के पेट से दो, दस और बीस रुपये के अलग-अलग सिक्के निकाले गए ,जो कुल 300 रुपये की कीमत के 33 निकाले गए हैं। दो रुपए के 5 सिक्के,दस रुपए 27 और बीस रुपए का एक सिक्का था

डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है। जानकारी के मुताबिक, 33 साल का यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है।
31जनवरी को युवक ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। इस पर उसके परिजन घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो अस्पताल ले आएं।यहां पर डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर एक्स-रे और एंडोस्कोपी की, मरीज के एब्डोमिनल स्कैन में पता चला कि उसके पेट में 247 ग्राम के सिक्के हैं। इसके बाद उसका तीन फरवरी को ऑपरेशन करने का फैसला किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसे सिक्के निगलने की आदत है।उन्होंने बताया कि सिजोफ्रेनिया के मरीज असामान्य रूप से सोचते हैं, महसूस करते हैं और व्यवहार करते है।
IND vs NZ फाइनल में चहल के साथ दिखीं आरजे महवश, सोशल मीडिया पर उड़ीं डेटिंग की अफवाहें
महाराणा प्रताप के वंशज का निधन: मेवाड़ का शाही खानदान फिर शोक में डूबा!