छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मांगी जानकार
परियोजना के लिए रायपुर,बिलासपुर , कोरबा में निजी और सरकारी भूमि के खसरा ,रकबा की जानकारी दें
भूमि स्वामियों को कितना मुआवजा दिया गया ?
मुआवजा वितरण में कितना निर्धारण किया गया लोकसेवकों के विरुद्ध की गई कार्यवाई का विवरण मांगा
जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा –
नेता प्रतिपक्ष द्वारा चाही गई जानकारी विभाग द्वारा एकत्रित किया जा रहा है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा 28 दिन पहले सवाल लगाया था लेकिन अब तक जवाब नही है एक ट्रस्ट को रातों रात 2 करोड़ का भुकतान हो जाता है अनियमितता होने के बाद भी जानकारी नही दी जा रही है
मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मामले में दी व्यवस्था
अगले प्रश्नोत्तर सत्र में पहला सवाल लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैं संतुष्ट हु
पूर्व सीएम ने कहा दुर्ग में भी भारतमाला परियोजना का मामला है
कुंवर सिंह निषाद ने खेल मंत्री टंक राम वर्मा से ,संचालित खेल प्रशिक्षण संस्थान की मांगी जानकारी
खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा खेलो इंडिया के तहत लघु केंद्र संचालित किया जाना है जिसकी अनुमति मिल गई हैं। दुर्ग ,बालोद, कवर्धा, बेमेतरा और राजनांदगांव संभाग में खेलो इंडिया के तहत लघु केंद्र संचालित किया जाएगा ।
धरम लाल कौशिक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांगी जानकारी
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की विभागीय जांच कब होगी, भ्रष्टाचार की जांच के बाद कार्यवाही कब की जाएगी
सीएम साय ने कहा हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही हैं। विश्वास दिलाता हूं जल्द कार्रवाई की जाएगी ।
अघोषित बिजली कटौती पर विपक्ष ने लाया स्थगन
भूपेश बघेल ने कहा –
अघोषित बिजली कटौती से पेयजल की दिक्क़त ग्रामीण क्षेत्र मे आ रही है
किसान आज चिंतित है, फसल अभी से सूखने लगे है
बिजली कटौती से पूरे प्रदेश के लोग परेशान् है : चरण दास महंत
घंटो घंटो बिजली। नहीं मिल पा रही है
सिचाई नहीं हो पा रही है
स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की
विधान सभा अध्यक्ष ने स्थगम प्रस्ताव को किया आग्रह
लोफंदी ग्राम में मादक पदार्थ पीने से लोगों की मौत मामले मे मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में की नारेबाजी
नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सदस्यों ने किया बहिर्गमन
ध्यानाकर्षण के जरिए नेता प्रतिपक्ष ने उठाया लोफंदी में मौत का मामला
एलन मस्क की चेतावनी: संघीय कर्मचारियों को दफ्तर लौटने का आदेश, नहीं तो जाएगी नौकरी..यह भी पढ़े





