रिपोर्ट- संजीव कुमार
मिला 256वां रैंक
बोकारो जिले के गोमिया थाना चौक निवासी सूरज कुमार रजक ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (JPSC) परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सूरज को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 256वीं रैंक प्राप्त हुई है।
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
सूरज ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था और इस बार उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता रामचंद्र रजक, जो एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, मां कांति देवी और अपने अन्य रिश्तेदारों को दिया। सूरज ने कहा कि जब भी वे निराश हुए, इन सभी ने उन्हें मानसिक संबल और हौसला दिया।
यूपीएससी में भी आजमा चुके हैं किस्मत
सूरज कुमार पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं। दुर्भाग्यवश वे सिर्फ 0.25 प्रतिशत अंकों से पीछे रह गए थे, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें और मजबूत बनाया। सूरज ने कहा कि वे भविष्य में एक बार फिर UPSC की अंतिम बार होने वाली परीक्षा में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रशासनिक सेवा में योगदान दे सकें।
प्रेरणास्रोत बने सूरज
सूरज की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। सीमित संसाधनों के बीच उन्होंने कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस सफर से यह साबित होता है कि सपनों को साकार करने के लिए परिस्थितियां नहीं, जज्बा मायने रखता है।