सुकमा में 52 लाख के 9 हार्डकोर नक्सली ने सरेंडर किया है। SP किरण चव्हाण के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 4 महिला और 2 पुरुष शामिल है, जिन पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। वहीं बटालियन 1 के सक्रिय दंपति भी इनमें शामिल है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन पुनर्वास नीति’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनश अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव से नक्सली संगठन में दाे नक्सली दम्पति सहित कुल नाै नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित नक्सली 30 वर्षीय कलमू मंगडू (पीएलजीए बटालियन नंबर कम्पनी नंबर 02 सेक्शन “ए” का डिप्टी कमाण्डर, पीपीसीएम, इनामी आठ लाख) निवासी मोरप ज़ोन्नापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 25 वर्षीय महिला माड़वी पत्नी कलमू मंगडू (दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 01 कम नम्बर 02 (बी) सेक्शन पार्टी सदस्या, इनामी आठ लाख) निवासी दोरामंगू थाना कोंटा जिला सुकमा, 22 वर्षीय समीर उर्फ मिड़ियम सुक्का (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 हेड क्वार्टर (कम्पनी नंबर 03) कम्युनिकेशन: कमाण्डर/पीपीसीएम इनामी आठ लाख) निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 20 वर्षीय महिला रजनी उर्फ राजे उर्फ बीड़े माड़वी पत्नी समीर उर्फ मिड़ियम सुक्का (बटालियन हेड क्वार्टर प्ला सेक्शन ‘“ए“ सदस्या इनामी आठ लाख) जाति मुरिया निवासी कोंगोड़ीपारा बड़ेसट्टी थाना फुलबगडी जिला सुकमा, 18 वर्षीय महिला शांति कवासी (बटालियन नं0 01 कम्पनी नंबर 02 सेक्शन “बी” की पार्टी सदस्या इनामी आठ, निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 25 वर्षीय महिला मड़कम सोमड़ी (प्लाटून नं0 08 की पीपीसीएम, इनामी 08 लाख) 25 वर्ष निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 22 वर्षीय महिला नुप्पो नरसी (पामेड़ एलओएस पार्टी सदस्या, इनामी एक लाख) मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 21 वर्षीय महिला मड़कम हिड़मे (दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम सदस्या, इनामी एक लाख) मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 50 वर्षीय महिला नुप्पो हुँगी(सुरपनगुड़ा आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, इनामी एक लाख) निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ, एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी अभिषेक महेश्वरी, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है।
नक्सली मंगडू, माड़वी बुधरी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में डीआरजी टीम सुकमा, नक्सली समीर उर्फ मिडियम सुक्का रंजनी उर्फ राजे को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सूचना शाखा, नक्सली शांति कवासी, मड़कम सोमड़ी, नुप्पो नरसी, मड़कम हिड़मे को आत्मसमर्पण काे प्रोत्साहित कराने में द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ सूचना शाखा और नक्सली नुप्पो हुंगी को आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित कराने में 204 वाहिनी कोबरा सूचना शाखा के कार्मिकों का विशेष प्रयास रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” के तहत सहायता 25- 25 हजार के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगे।

22 मार्च को कर्नाटक बंद का ऐलान! जानें क्यों गुस्से में हैं कन्नड़ संगठन?