Report by: Mukul Shukla, Edit by: Priyanshi Soni
Stray dogs protest Sagar: आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाने के उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के विरोध में रविवार को सागर के तीन बत्ती चौराहे से तीन मढ़िया तक पशु प्रेमियों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली।
Stray dogs protest Sagar: तीन बत्ती से तीन मढ़िया तक निकाली गई रैली, न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार की मांग
रैली दोपहर करीब 1 बजे तीन बत्ती चौराहे पर शुरू हुई और परकोटा होते हुए तीन मढ़िया तक चली। रैली में शामिल पशु प्रेमियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और न्यायालय से आदेश पर पुनर्विचार की मांग की।
Stray dogs protest Sagar: पशु प्रेमियों ने नसबंदी और टीकाकरण जैसी वैज्ञानिक समाधान अपनाने की वकालत की
स्वाति विश्वास ने बताया कि एकदम से आवारा कुत्तों को हटाना न तो व्यावहारिक है और न ही मानवीय। उनका कहना था कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान वैज्ञानिक तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने कुत्तों को हटाने के बजाय उनकी नसबंदी और रेबीज के टीकाकरण की व्यवस्था करने की आवश्यकता बताई, जिससे कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

पशु प्रेमियों का कहना था कि न्यायालय का आदेश अव्यवहारिक और अमानवीय है, क्योंकि इसे दूसरे पक्ष की राय सुने बिना और वैज्ञानिक आधार के अभाव में लिया गया। उन्होंने कहा कि अचानक कुत्तों को हटाने से जानवरों के साथ अन्याय होगा और यह समस्या का स्थायी समाधान भी नहीं है।
रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और बड़ी संख्या में पशु प्रेमियों ने इसमें हिस्सा लिया। सभी ने मानवीय और वैज्ञानिक समाधान अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: Cyber Fraud Gwalior: दुबई एंबेसी का झांसा देकर महिला से 7 लाख की ठगी





