Stocks to Buy Today: साल 2026 के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 32 अंक यानी 0.04 फीसदी गिरकर 85,188.60 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 16.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 पर बंद हुआ। बाजार में सीमित भागीदारी और चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
Stocks to Buy Today: बाजार की चाल क्यों रही सुस्त
आईटीसी के शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के चलते बाजार पर दबाव बना रहा। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,451.70 का ऊपरी और 85,101.52 का निचला स्तर छुआ।

इन दिग्गज शेयरों में रहा दबाव
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयरों में 9.69 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
इन शेयरों ने दिखाई मजबूती
वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और इटर्नल के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सीमित समर्थन मिला।

Stocks to Buy Today: इन शेयरों में दिख रही है मजबूत खरीदारी
तकनीकी संकेतकों के अनुसार जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें
- Transformers & Rectifiers
- Vodafone Idea
- Ajanta Pharma
- Finolex Cables
- Adani Gas
- Aditya Birla Sun Life AMC
- Indus Towers
शामिल हैं। इन सभी शेयरों ने हाल ही में अपना 52-हफ्तों का उच्च स्तर पार किया है, जो इनमें आगे भी तेजी के संकेत देता है।
इन शेयरों में मंदी का संकेत
MACD इंडिकेटर के अनुसार कुछ शेयरों में कमजोरी के संकेत मिले हैं। इनमें
Godfrey Philips, ITC, CCL Products, Deepak Fertilisers, KPR Mill, AstraZeneca और United Spirits शामिल हैं। इन शेयरों में निकट अवधि में दबाव बना रह सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: यह 5 नामचीन Indian Startups जिनपर 2025 में लग गया ताला,जानें क्या था कारण
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दी गई राय और सुझाव संबंधित विश्लेषकों व ब्रोकरेज संस्थानों के हैं, स्वदेश न्यूज़ की नहीं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि शेयर बाजार में निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें, क्योंकि बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदलती रहती हैं।)





