Stocks to Buy 27-01-2026: गणतंत्र दिवस के चलते सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इससे पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से निवेशकों की धारणा कमजोर रही।
Stocks to Buy 27-01-2026: गिरावट के साथ बंद हुए प्रमुख सूचकांक
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 769.67 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 81,537.70 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 835.55 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं एनएसई का निफ्टी 241.25 अंक यानी 0.95 फीसदी टूटकर 25,048.65 अंक पर बंद हुआ था।

इन दिग्गज शेयरों में दिखी कमजोरी
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
इन शेयरों ने दिखाई मजबूती
वहीं टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये हरे निशान में बंद हुए।
Stocks to Buy 27-01-2026: इन शेयरों में दिख रहे तेजी के मजबूत संकेत
बाजार विश्लेषकों के अनुसार Antony Waste Handling Cell, Infosys, Asian Granito India, IFCI और MMTC जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी नजर आ रही है। इन सभी शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को पार कर लिया है, जो आगे तेजी का संकेत माना जा रहा है।

Infosys में कहां करें खरीदारी
Infosys के शेयर में 1,670.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी की सलाह दी गई है। इसमें करीब 10 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है और शेयर 1,839 रुपये तक पहुंच सकता है। इसके लिए 1,586 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया गया है।
Antony Waste Handling में निवेश का मौका
Antony Waste Handling Cell के शेयर में 570.75 रुपये पर खरीदारी की सलाह है। इसमें लगभग 11 फीसदी तक मुनाफे की संभावना जताई जा रही है। इसका टारगेट प्राइस 635 रुपये रखा गया है, जबकि स्टॉप लॉस 540 रुपये है।
Stocks to Buy 27-01-2026: अन्य शेयरों के टारगेट और स्टॉप लॉस
Asian Granito India के लिए 76.50 रुपये का टारगेट और 65.50 रुपये का स्टॉप लॉस दिया गया है।
IFCI के शेयर का टारगेट 62 रुपये और स्टॉप लॉस 53.30 रुपये तय किया गया है।
MMTC के लिए 70 रुपये का टारगेट और 60.50 रुपये का स्टॉप लॉस रखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Pension Revision 2026: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी और पेंशन बढ़ोतरी पर लगी मुहर, जानिए किसे मिलेगा फायदा
निवेश से पहले सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी शेयर में निवेश से पहले जोखिम प्रबंधन पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दी गई राय और सुझाव संबंधित विश्लेषकों व ब्रोकरेज संस्थानों के हैं, स्वदेश न्यूज़ की नहीं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि शेयर बाजार में निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें, क्योंकि बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदलती रहती हैं।)





