BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर | ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे और कर्ज के जाल में फंसे एक भूसा कारोबारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कुछ लोगों पर उसे सट्टे में फंसाने, कर्ज में डुबाने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। युवक पर करीब 20 लाख रुपए का कर्ज था।
भूसे की टाल में फंदे से लटका मिला शव
घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली ए ब्लॉक की है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मनीष किरार, पुत्र सोबरन सिंह किरार (भूसा कारोबारी) के रूप में हुई। बुधवार सुबह करीब 7 बजे मनीष का शव परिवार की भूसे की टाल में फंदे से लटका मिला। उसकी मां जब चाय देने गईं, तब यह घटना सामने आई।
सट्टे और कर्ज में फंसा था मनीष
सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा कि कुछ लोगों ने उसे ऑनलाइन सट्टे की लत में फंसा दिया। उन्होंने जल्दी अमीर बनने का लालच दिया और सट्टे के लिए पैसे उधार भी दिए। धीरे-धीरे मनीष पर करीब 20 लाख रुपए का कर्ज चढ़ गया। कर्ज चुकाने के दबाव में वह और अधिक फंसता चला गया।
“मम्मी-पापा, मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका”
अपने सुसाइड नोट में मनीष ने भावुक शब्दों में लिखा—
“पापा हमेशा चाहते थे कि मैं पढ़-लिखकर उनका नाम रोशन करूं, लेकिन मैं असफल रहा। मम्मी-पापा, माफ करना… मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका। गलत लोगों की संगत में फंस गया और अब इससे निकल नहीं पा रहा। मैं आपको और दुख नहीं देना चाहता था।”
उसने अपनी मौत के लिए कुछ खास लोगों को जिम्मेदार ठहराया और स्पष्ट लिखा कि इन लोगों ने उसे फंसाकर उसका पैसा लूटा है।
लेनदेन और ठगी का पूरा जिक्र नोट में
थाना प्रभारी गोविंद बगौली के अनुसार, सुसाइड नोट में पैसों के लेनदेन का विस्तृत जिक्र है। मनीष ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे जो वापस नहीं कर रहे थे, वहीं जिनसे उसने खुद उधार लिया, वे लगातार धमका रहे थे। इन दबावों और धोखाधड़ी से परेशान होकर उसने जान दे दी।
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार
मनीष ग्रेजुएट था और नौकरी की तलाश में था। इसी बीच कुछ लोगों ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। यह रकम उसने कर्ज लेकर दी थी। जब न नौकरी लगी और न पैसे लौटे, तो उसने सट्टा खेलना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वह आर्थिक संकट में डूब गया और मानसिक रूप से टूट गया।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।





