Report by: Ranjan Kumar, Edit by: Priyanshi Soni
Sheikhpura News : बिहार में किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शेखपुरा जिले में दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। इसके तहत जिले की सभी 49 पंचायतों में 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
Sheikhpura News : प्रेस वार्ता में डीएम ने दी विस्तृत जानकारी
किसान रजिस्ट्री अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी शेखर आनंद ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कैंप के माध्यम से रैयत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाएगी, जिससे उन्हें किसान रजिस्ट्री कार्ड उपलब्ध कराया जा सके।
Sheikhpura News : किसान आईडी से मिलेंगी सरकारी सुविधाएं

डीएम शेखर आनंद ने कहा कि किसान रजिस्ट्री कार्ड बनने के बाद किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं और सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के मामले में शेखपुरा जिला राज्य के टॉप फाइव जिलों में शामिल है।
Sheikhpura News : 13 हजार किसानों की रजिस्ट्री अभी बाकी
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 2,69,480 जमाबंदी कायम है, जिनमें से लगभग 13 हजार किसानों की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने सभी शेष रैयत किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथियों में अपने पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंपों में पहुंचकर किसान रजिस्ट्री अवश्य कराएं, ताकि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
Read also: Rohtas: कोचस में अतिक्रमण हटाने के दौरान मछली मंडी में हंगामा, कारोबारी हिरासत में





