BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली – स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हाल ही में की गई सघन तलाशी के दौरान परिसर से दो पुराने और क्षतिग्रस्त कारतूस बरामद हुए हैं। इन कारतूसों को विस्तृत फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है, ताकि उनकी प्रकृति और संभावित खतरे का मूल्यांकन किया जा सके।
इसके अतिरिक्त तलाशी के दौरान एक पुराना सर्किट बोर्ड भी मिला है, जो प्रारंभिक जांच में किसी रोशनी के उपकरण से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले में एक FIR दर्ज कर ली है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आगे की जांच जारी है।
डमी बम नहीं पकड़ सके सुरक्षा कर्मी, सात निलंबित
इस घटना से कुछ दिन पहले ही लाल किले में सुरक्षा को परखने के लिए की गई मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा चूक सामने आई थी। दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई की एक टीम ने आम कपड़ों में परिसर में प्रवेश कर डमी बम को परिसर में ले जाने का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात कर्मी इस प्रयास को नाकाम करने में असफल रहे।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक हेड कांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेष स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
सुरक्षा व्यवस्था को और चुनौती उस वक्त मिली जब छह बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले परिसर में अवैध रूप से घुसते हुए पकड़ा गया। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मजदूरी करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और रोजाना अभ्यास कर रही हैं। तलाशी अभियान और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि समय रहते पकड़ी जा सके।