पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में गम्भीर आरोप लगाए हैं। प्रीतम लोधी ने कहा कि सौरभ का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह ‘कक्काजू’ के सौरभ शर्मा की मां से क्या संबंध रहे। इसकी जांच हो। प्रीतम लोधी ने आरोप लगाए कि ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है। ये पिछोर के पूर्व विधायक की है क्योंकि सौरभ की जो मां है वह उनकी दूसरी पत्नी है। न इसके यहां बच्चे रहे न पति रहा, कारण उमा शर्मा थी। जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई। इनके घर में खटपट शुरु हो गई। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं कि सच्ची कार्रवाई करना चाहते हो तो हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था। सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है। आगे विधायक ने कहा है कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा। आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है। इसका खुलासा किया जाए। जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए। उधर लोधी के आरोप पर सौरभ की मां उमा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन करते हुए कहा कि आपसे अपील करती हूं कि एक महिला का सम्मान और गौरव आपका सम्मान और गौरव है। भाजपा विधायक ने मेरे चरित्र हत्या की है। मेरी आत्मा को मार दिया। मुझे सरे बाजार नंगा किया गया। उमा शर्मा ने प्रीतम लोधी के बयान को घटिया राजनीति करार देते हुए कहा कि वह इस तरह की राजनीति से बहुत आहत हैं। उमा शर्मा ने कहा कि वह बेहद दुखी और आहत हैं। मुझे हैरानी है कि इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। मुद्दा क्या चल रहा है और आप उससे हट कर किसी के चरित्र पर चले गए। इससे उनको हासिल क्या हुआ। मेरी ना तो उनसे कोई दुश्मनी है और ना ही कोई लेना देना है। फिर भी उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए। इससे उन्हें क्या हासिल हुआ? यह सवाल एक महिला के सम्मान का है। साथ ही उमा शर्मा ने इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की धमकी दी।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति