Report by: Salman Malik, Edit by: Priyanshi Soni
Roorkee Spa Sex Racket: रुड़की में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे अवैध धंधे ने शहर की छवि को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। शहर के रिहायशी इलाकों और पॉश बिल्डिंग्स में ‘यूनिसेक्स सैलून’ के नाम पर कई स्पा सेंटर संचालित हैं, जिनमें कथित रूप से जिस्मफरोशी और अनैतिक गतिविधियां जारी हैं।
Roorkee Spa Sex Racket: रामनगर का मामला सबसे चौंकाने वाला
रामनगर इलाके में पहले पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था और संचालक को जेल भेजा गया। लेकिन इसी जगह पर “20-20 स्पा” सेंटर को बदलकर “द ब्यूटी केयर स्पा” नाम से फिर से खोला गया। सूत्रों का दावा है कि अब भी पर्दे के पीछे वही अवैध काम जारी है।

Roorkee Spa Sex Racket: बाहरी राज्यों से आए लोग संचालित कर रहे सेंटर
इन स्पा सेंटरों में बिना वैध लाइसेंस और नियमों के उल्लंघन के काम किया जा रहा है। महिलाओं से पुरुषों की मसाज कराई जा रही है, जिसे स्थानीय लोग पूरी तरह अनैतिक मानते हैं। कई लोगों का आरोप है कि ये स्पा सेंटर अब सेक्स रैकेट के अड्डों में तब्दील हो चुके हैं।

Roorkee Spa Sex Racket: पुलिस कार्रवाई और प्रशासन पर सवाल
हैरानी की बात यह है कि सब कुछ खुलेआम होने के बावजूद रुड़की पुलिस की कार्रवाई अभी केवल कागजी स्तर तक सीमित दिखती है। रामनगर में पहले छापेमारी के बावजूद उसी स्थान पर दोबारा सेंटर खोलने की इजाजत किसने दी, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।
Also Read This: WinterTourism 2026 कॉन्क्लेव ; औपचारिकता नहीं, उत्तराखंड को 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाने का साझा प्रयास: सीएम
Roorkee Spa Sex Racket: स्थानीय जनता की नाराज़गी
रुड़की की जनता अब इस गंदगी से परेशान है। शहर की प्रतिष्ठा और सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि प्रशासन इन अवैध स्पा सेंटरों पर गंभीर कार्रवाई करे और इन्हें जड़ से खत्म करे।





