Report by: Avinash Srivastwa, Edit by: Priyanshi Soni
Rohtas: रोहतास के कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में नगर के प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।
Rohtas: प्रमुख सड़कों से हटाए गए ठेले और फुटपाथी दुकानें
अभियान के तहत मोहनिया रोड, दिनारा रोड, सासाराम रोड और बक्सर रोड पर सड़क किनारे लगे ठेले, फुटपाथी दुकानें और अन्य अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई से लंबे समय से जाम और अव्यवस्था से जूझ रहे राहगीरों को राहत मिली।
Rohtas: अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई

अतिक्रमण हटाओ अभियान की निगरानी नगर कार्यपालक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह स्वयं कर रहे थे। वहीं अंचलाधिकारी विनीत व्यास और थाना की पुलिस टीम पूरे अभियान के दौरान मौके पर मौजूद रही, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
Rohtas: मछली मंडी के पास हुआ विवाद
इसी दौरान जब बुलडोजर दिनारा रोड स्थित मछली मंडी के पास पहुंचा, तो एक मछली कारोबारी ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि कारोबारी जुगनू कुरैशी ने अंचलाधिकारी विनीत व्यास से बहस करते हुए गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की कोशिश की।
Rohtas: पुलिस ने कारोबारी को लिया हिरासत में
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। प्रशासन के अनुसार सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Rohtas: भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी
नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा सड़क या सार्वजनिक स्थल पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Read Also: Nalanda News: पति की दूसरी शादी से टूटा रिश्ता, महिला ने बेटी संग खाया जहर; मौत





