रिपोर्ट: सुरेश भाटी, एडिट- विजय नंदन
बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी (भाजपा) बीना भाटी के प्रयासों से सिकंदराबाद से ककोड, चचूरा नहर के रास्ते कासना परी चौक और सेक्टर 37 नोएडा तक रोडवेज बस सेवा 16 नवंबर 2025 से शुरू की जा रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस रूट को पहले ही स्वीकृति दे दी थी, लेकिन कुछ कारणों से उद्घाटन स्थगित कर दिया गया था। अब बीना भाटी ने रोडवेज अधिकारियों से मिलकर बस संचालन की समय सारणी तय कर ली है।

बीना भाटी ने बताया कि क्षेत्र के छात्र-छात्राएं, नोएडा आने-जाने वाले कर्मचारी और आम लोग वर्षों से परिवहन सुविधा के अभाव में परेशान थे। अब इस बस सेवा से उन्हें सीधा नोएडा तक पहुंचने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं रहना चाहिए। मुझे खुशी है कि परिवहन मंत्री ने हमारी मांग को गंभीरता से लिया और बस सेवा शुरू कराई।”
सिकंदराबाद रोडवेज डिपो के अधिकारियों के अनुसार, बस रोजाना सिकंदराबाद से चलकर ककोड, चचूरा नहर, परी चौक ग्रेटर नोएडा होते हुए सेक्टर 37 नोएडा तक जाएगी और शाम को वहीं से वापस लौटेगी। इस सुविधा से क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
सिकंदराबाद डिपो के ARM दिनेश सिंह और डिपो इंचार्ज डालचंद सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तय तारीख पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने बीना भाटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है।