यूपी की कमान संभालने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश के प्रति धारणा बदलने और उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। इसके साथ ही 2024 में यूपी के कई क्षेत्रों में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करने हुए गनन को छुआ। योगी सरकार ने इस वर्ष का आगाज रामलला के आगमन से हुआ तो समापन महाकुंभ की भव्यतम तैयारियों से हो रहा है।
500 वर्ष के इंतजार के बाद विराजमान हुए रामलला
500 वर्ष का इंतजार समाप्त होने के उपरांत 22 जनवरी को श्रीरामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हुए। पीएम मोदी के करकमलों से रामलला विराजमान हुए। इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे।
10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट.2023 में योगी सरकार को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। जीसीबी के तहत दो दिन ;19.20 फरवरी 2024द्ध में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे गए।
18 मेडिकल कॉलेज की सौगात
2024 में स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध रहा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। बिजनौरए बुलंदशहरए कुशीनगरए पीलीभीतए सुल्तानपुरए कानपुर देहातए ललितपुरए लखीमपुर खीरीए गोंडाए औरैयाए चंदौलीए कौशांबी व सोनभद्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले। निजी क्षेत्र में दो व पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों का हुआ शुभारंभ। पीएम मोदी ने 25 फरवरी को रायबरेली एम्स का वर्चुअली शुभारंभ किया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रायबरेली व गोरखपुर एम्स कार्य कर रहे हैं।
छात्रवृत्ति में 24 वर्ष बाद हुई बढ़ोतरी
योगी सरकार ने 2001 से चली आ रही व्यवस्था में बड़ा सुधार करते हुए 24 वर्ष बाद संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति संशोधन किया। छात्रवृत्ति में तीन गुना तक की वृद्धि की गई। इसका लाभ संस्कृत भाषा में अध्ययन कर रहे डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को हुआ। पहली बार कक्षा 6ए 7 और 8 के छात्रों को भी छात्रवृत्ति से जोड़ा गया। 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालयए वाराणसी में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया।
दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्डए 25,12 लाख से अधिक दीपों से जगमगाई रामनगरी
दीपोत्सव 2024 ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सीएम योगी के नेतृत्व में रामनगरी में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्ज्वलित हुए। 2023 में पिछली बार 22ण्23 लाख दीप प्रज्ज्वलित हुए थे। 2024 में पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया।
मुख्यमंत्री ने जेवर के किसानों की सुनी पुकार
भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100ध्वर्गमीटर से बढ़ाकर किया 4300ध्वर्गमीटर रुपये किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 दिसंबर को जेवर के किसानों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की।