BY: MOHIT JAIN
एशिया कप ट्रॉफी विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। एसीसी (Asian Cricket Council) और पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांग ली है और ट्रॉफी भारत को देने के लिए राजी हो गए हैं। यह सब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की कड़ी फटकार के बाद संभव हुआ।
मीटिंग में गरमाया माहौल

मंगलवार को हुई एसीसी की अहम बैठक की शुरुआत में ही नकवी ने नाराज़गी जताते हुए कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ “बदसलूकी” की। उनका आरोप था कि जब वे खुद ट्रॉफी लेकर खड़े थे, तब भारतीय खिलाड़ी मोबाइल और वीडियो गेम में व्यस्त रहे और ट्रॉफी लेने तक नहीं आए। नकवी ने ऐलान किया था कि अब वह इस तरह ट्रॉफी नहीं देंगे और भारतीय कप्तान को खुद दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी।
राजीव शुक्ला का करारा पलटवार
नकवी की यह बात सुनते ही राजीव शुक्ला भड़क गए। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय खिलाड़ी उनके हाथ से ट्रॉफी क्यों लेते, जब नकवी खुद राजनीति और क्रिकेट को मिलाकर विवाद खड़ा कर चुके हैं। शुक्ला ने याद दिलाया कि पाकिस्तान के गृह मंत्री रहते हुए नकवी ने कई विवादित बयान और ट्वीट किए थे। ऐसे में भारतीय टीम का रुख सही था।

उन्होंने आगे कहा:
“आपको पहले बीसीसीआई से बात करनी चाहिए थी। अगर आप सच में ट्रॉफी देने आए थे तो किसी अधिकारी को बता सकते थे। लेकिन आप खुद खड़े रहकर विवाद बढ़ाने लगे। हमारा कप्तान मुंबई में है, वह दुबई क्यों आएगा? आप ट्रॉफी एसीसी या आईसीसी को भेज दीजिए, हम वहां से ले लेंगे।”
नकवी ने मांगी माफी
राजीव शुक्ला की सख्त बातें सुनकर नकवी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने माना कि गलती उनकी थी और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि ट्रॉफी आईसीसी के दफ्तर भेज दी जाएगी, जहां से बीसीसीआई उसे ले लेगा। इस पर राजीव शुक्ला ने नकवी का धन्यवाद करते हुए कहा: “ये काम आपको पहले ही कर देना चाहिए था।”
आखिर क्या है ट्रॉफी विवाद?
दरअसल, एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वे मोहसिन नकवी के हाथ से इसे स्वीकार नहीं करना चाहते थे। बताया गया कि नकवी ट्रॉफी वापस ले गए थे। लेकिन अब उनकी माफी और सहमति के बाद यह विवाद समाप्त हो गया है।
भारत को जल्द मिलेगी एशिया कप ट्रॉफी
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल ट्रॉफी एसीसी के दफ्तर में रखी हुई है। अब नकवी के झुकने के बाद ट्रॉफी आधिकारिक रूप से भारत भेजी जाएगी और टीम इंडिया को उसका हक मिलेगा।