स्कूल गेट में जड़ा ताला, जमकर किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा हाई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा की कथित मनमानी और छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर छात्र और पालक आक्रोशित हो उठे। गुस्साए पालकों और छात्रों ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रिंसिपल ने कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणामों में जानबूझकर हेराफेरी की है। जिन छात्रों को पास होना चाहिए था, उन्हें फेल कर दिया गया, जिससे छात्रों का मनोबल टूट गया है।
छात्राओं से अभद्र व्यवहार का भी आरोप
इस विरोध का एक और बड़ा कारण है छात्राओं के साथ किया गया कथित अभद्र व्यवहार। पालकों का कहना है कि प्रिंसिपल की भाषा और व्यवहार लगातार आपत्तिजनक रहा है, जिससे स्कूल का माहौल असुरक्षित बन गया है।
शिक्षा विभाग से की गई शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं
पालकों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी से की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस उपेक्षा के कारण अब पालक और छात्र आंदोलन की राह पर उतर आए हैं।
प्रदर्शन में दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे पालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्कूल के सामने उग्र आंदोलन करेंगे।
शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने ग्रामीण अंचलों की स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया, तो यह स्थिति और भी गंभीर रूप ले सकती है।