Reporter: Bhupendra Bageel, Edit By: Mohit Jain
Raigarh Police: रायगढ़ जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त संदेश दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूल छात्रा का चाकू दिखाकर अपहरण और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शाकिब खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी पूरी बगीचा चांदमारी, रायगढ़ के रूप में हुई है।
Raigarh Police: पीड़िता ने बताई पिछले दो वर्षों से हो रही थी परेशानियां
पीड़ित छात्रा की शिकायत पर महिला थाना में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले दो वर्षों से उसे परेशान कर रहा था और 26 जनवरी को जबरन ईको कार में बैठाकर चाकू से धमकाते हुए छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी से जब्त की चाकू और वाहन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रायगढ़ शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार भी जब्त की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: Sakti District: धान खरीदी पर किसान नाराज – 60% खरीद का फरमान, सड़कें जाम
Raigarh Police: एसएसपी ने दी चेतावनी, जनता से की अपील
एसएसपी रायगढ़ ने स्पष्ट कहा है कि बालिकाओं और महिलाओं से जुड़े अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।





