सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ मुरथल अपने ढाबों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आजकल यहां गैर कानूनी कार्य भी लगातार हो रहे है, जिसको देखते हुए कल देर रात पुलिस का एक्शन दिखाई दिया, मुरथल थाना पुलिस कई थानों की पुलिस के साथ जब 51 माइल स्टोन पर पहुंची तो वहां तीसरे माले पर फाइव स्टार होटल जैसे बने स्पा सेंटर को देखकर उनके भी हाव भाव दंग रह गए, यहां से पुलिस ने देह व्यापार में शामिल दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को संरक्षण में लिया तो संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया, देखिए इस रिपोर्ट में।
हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने ढाबों और ढाबों पर परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन देह व्यापार भी फल फूल रहा है , मुरथल के 51 माइल स्टोन बिल्डिंग के तीसरे माले पर रिबॉर्न नाम से एक स्पा सेंटर खोला गया है और इसे फाइव स्टार होटल जैसे बनाया गया है, लेकिन जब यहां मुरथल थाना पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए और यहां से पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया, इस स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि जैन नाम के युवक जोकि सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है उसे भी अन्य तीन पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम होता है जब यहां पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा तो पुलिस को पुख्ता हो गया कि यहां देह व्यापार हो रहा है उसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया, इस स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि जैन नाम के युवक जोकि सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है उसे भी अन्य तीन पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया ।
Delhi Election Result 2025 Live: कालकाजी सीट पर आतिशी, बिधूड़ी और अलका का मुकाबला, रुझान क्या कहते हैं?……..यह भी पढ़े
सौरभ गागुली का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे पूर्व कैप्टन
आईआईटी बाबा’ की शिकायत: न्यूज़ डिबेट में भगवाधारियों ने डंडों से किया हमला, फिर हुआ ये..
नितिन कामथ का निवेशकों के लिए सलाह: पहली बाजार गिरावट में कैसे रहें शांत और अनुशासित