बढ़ईया टोला सतना में 59 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 41 सामान्य मरीजों को दी गई नि:शुल्क दवाईयां: कपसा शारदा तिवारी पार्षद
डॉ. राकेश मिश्र जी के प्रयासों से हमारी बस्ती को मिल रहा है लाभ:रामाधार वर्मा
सतना 21 नवंबर! डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा सिद्धार्थ नगर शिव मंदिर बढ़ईया टोला, सतना में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि चलता फिरता मुफ्त अस्पताल. “आपका अस्पताल -आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत नगर की सभी सेवा बस्तियों में निवास करने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क में दवाइयां भी दी जाती हैं।
बढ़ईया टोला में 59 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण : 41 सामान्य मरीजों को दीगई नि:शुल्क दवाई: कपसा शारदा तिवारी पार्षदकपसा शारदा तिवारी पार्षद ने सेवा न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चलता फिरता मुफ्त अस्पताल आज हमारे वार्ड में ऐसे मरीजों के लिए यह आयोजन किया गया जो आर्थिक अभाव के कारण बड़े अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराने की स्थिति में नहीं है। उनके लिए यह वरदान साबित हो रही है। आगे तिवारी पार्षद ने बताया कि बढ़ईया टोला में 59 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 41 सामान्य रोगियों को सर्दी, जुखाम बुखार, खांसी के मरीजों को नि:शुल्क दवाई दी गई।

डॉ. राकेश मिश्र जी के प्रयासों से हमारी बस्ती को मिल रहा है लाभ:रामाधार वर्मा
बढ़ईया टोला सतना निवासी रामाधार वर्मा ने कहा कि डॉ. राकेश मिश्र जी के द्वारा निरंतर मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमेशा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन से मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क में दवाइयां भी दी जाती हैं, जो की अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।
इनकी रही उपस्थिति : पार्षद कपसा शारदा तिवारी, श्रीमती सीलम सैनी, श्रीमती प्रिया त्रिपाठी, श्रीमती रश्मि सैनी, अनिल सैनी, विजय सिंह पटेल, रामाधार वर्मा, महेंद्र सिंह, रजनीश तिवारी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, सेवा न्यास मीडिया प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





