प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने दिखाया भारत का पोटेंशियल : मुख्यमंत्री

- Advertisement -
Ad imageAd image
Prayagraj, Kashi and Ayodhya showed India's potential: Chief Minister

लखनऊ, 17 फरवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देकर किस तरह देश की एकता और आर्थिकी को प्रोत्साहित किया जा सकता है, यह महाकुम्भ के अवसर पर सहज ही अनुभव किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या, काशी और प्रयागराज में जिस प्रकार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उसने भारतीय संस्कृति को नई पहचान तो दी ही है, अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट दिया है। अयोध्या, काशी और प्रयागराज ने भारत के पोटेंशियल को दर्शाया है।

मुख्यमंत्री योगी, सोमवार को महाराष्ट्र से आये ‘युवा उद्यमियों से संवाद’ कर रहे थे। युवा भारत संस्था के तत्वावधान में मुंबई के औद्योगिक घरानों से जुड़े उद्यमी संवाद में शामिल हुए। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ पर उंगली उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया। बोले कि, महाकुम्भ का विरोध करने वालों से हमारी इकॉनमिक्स बेहतर है। उन्होंने उद्यमियों से पूछा कि अगर केंद्र व राज्य की तरफ से मिलकर 7500 करोड़ रुपये खर्च करके अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है तो कौन सा सौदा सही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, प्रयागराज, काशी, चित्रकूट, गोरखपुर, नैमिषारण्य में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है। अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण, इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम के दौरान यह लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन जब सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति से निर्णय लिया तो रिजल्ट सामने है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ में अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की पावन डुबकी लगा चुके हैं। अगले 9 दिन तक यह उत्सव इसी रूप में चलेगा। यही भारत की पोटेंशियल है। भारत की आस्था को यदि सम्मान दिया गया होता तो भारत और भी ऊंचाइयों को प्राप्त किया होता। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि आप सभी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि, प्रयागराज, काशी समेत कई स्थलों को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। वर्तमान में देश-दुनिया से श्रद्धालु तीनों स्थानों पर आकर भारत की आस्था को दुनिया के सामने भी दिखाकर अपनी ताकत का अहसास भी करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में 25 करोड़ की आबादी निवास करती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष के अंदर पहली बार देश की आस्था को सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने भारत के इस पोटेंशियल को पहचाना। उन स्थलों को फिर से मान्यता प्राप्त हुई, जिनके लिए भारत जाना जाता था। 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ और रामलला विराजमान हुए। 2016-17 में यूपी में जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब यहां श्रद्धालुओं की संख्या महज 2.35 लाख हुआ करती थी, 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 14-15 करोड़ से अधिक रही। सीएम ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वह श्रद्धालुओं के सहयोग का परिणाम है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने के पहले काशी में भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम थी, आज काफी अधिक हो चुकी है। परसो काशी में स्थानीय लोगों से बात की तो मुझे बताया गया कि काशी में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी, जितनी पिछले डेढ़ महीने से देख रहे हैं। 2013 में प्रयागराज कुम्भ में 55 दिन के आयोजन में 12 करोड़ श्रद्धालु आए थे। 2019 में अर्धकुम्भ को हमने कुम्भ के रूप में आयोजित किया, तब लगभग 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार प्रयागराज महाकुम्भ में 45 दिन के आयोजन में बीते 36 दिन में 53 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं।

28 से 30 जनवरी तक मात्र तीन दिन में 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 35 दिन के अंदर 40 रूटीन के साथ फ्लाइट के साथ ही 700 से अधिक चार्टर उतरे हैं। रेलवे को प्रतिदिन सैकड़ों मेला स्पेशल रेल चलानी पड़ रही है। परिवहन निगम की 14 हजार बसों का बेड़ा चल रहा है। उन्होंने बताया कि 28 से 30 जनवरी तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 28 को लगभग साढ़े पांच करोड़, 29 जनवरी को लगभग आठ करोड़ व 30 जनवरी को ढाई करोड़ श्रद्धालु आए थे। केंद्र व राज्य सरकार ने अपने स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। इंफ्रास्ट्रक्चर-कनेक्टिविटी अच्छी हो, मेले का विस्तार हो, संगम में जल की प्रचुर मात्रा हो। इस पर पहले से एक्सरसाइज की गई। अंततः सारी व्यवस्थाओं व कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में हमें सफलता प्राप्त हुई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक 40 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। अभी दिन भर यह कार्यक्रम चलेगा। सीएम ने कहा कि आस्था को सम्मान देने के साथ इसका इकॉनमिक ऑस्पेक्ट भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि एक निवेशक प्रयागराज में निवेश करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि आस्था के अनुरूप द्वादश ज्योर्तिलिंग की रिप्लिका बनाएंगे। उनसे कहा गया कि रॉ मटेरियल (पुराना लोहा, फाइबर, टायर, स्टील) का इस्तेमाल करते हुए इसे बनाओ। उन्होंने कहा कि पैसा मैं लगाऊंगा, प्रॉफिट 50-50 होगा। इसके लिए नगर निगम ने 11 एकड़ लैंड भी उपलब्ध कराई। जनवरी प्रथम सप्ताह में मैंने इसका उद्घाटन भी किया। उस संस्था ने 14 करोड़ रुपये लगाया। महज 21 दिन में मूलधन व इतना ही मुनाफा कमाया। फिर नगर निगम को भी प्रॉफिट दिया। शिवालिक पार्क का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्प्रिचुअल टूरिज्म में संभव है, जो प्रयागराज में एक जगह में ही संभव हुआ है। लाखों लोगों को कार्य मिला, उनकी आमदनी बढ़ी। यह यूपी की आमदनी के साथ बढ़ने जा रही है। सीएम ने कहा कि अनुमान है कि स्नानार्थियों की संख्या 60 करोड़ तक पहुंचती है तो यूपी की जीडीपी में सवा तीन से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी होने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आस्था को मान लिया कि इसमें ताकत नहीं है, लिहाजा दुष्परिणाम भुगतना पड़ा। गुलामी कालखंड में यह बात मन में डाली गई कि भारतीय को कमतर करके आंकों, उसे महत्वहीन कर दो। जो भारत का है, उसका नहीं, बल्कि भारत के बाहर का महत्व है, लेकिन मोदी जी ने पहली बार भारतवासियों को अहसास कराया कि देश से जुड़े जीवन मूल्यों, आस्था व प्रोडक्ट को महत्व देकर हम स्वयं की महत्ता को बढ़ा सकते हैं। दूसरों की उपलब्धियों की बजाय पूर्वजों की विरासत पर गौरव की अनुभूति करेंगे तो दुनिया को बहुत कुछ दे पाएंगे। आज प्रयागराज वही कर रहा है। प्रयागराज, काशी व अयोध्या ने अपना स्केल व पोटेंशियल बताया। अनेक लोगों को रोजगार मिला तो कइयों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भारत के बाजार विदेशी सामानों से भरे पड़े होते थे। पीएम मोदी की प्रेरणा से 2018 में हमने ओडीओपी योजना लागू की। यूपी के परंपरागत एमएसएमई सेक्टर के प्रोडक्ट की मैपिंग की। हर जिले के प्रोडक्ट को आइडेंटिफाई किया। हमने डिजाइनिंग, पैकेजिंग, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग में मदद की तो हमारा एक्सपोर्ट बढ़ा। यूपी ने देश को नया ब्रांड दे दिया। इससे लाखों लोगों को रोजगार देने में हमें सफलता मिली। होली, दीपावली आदि त्योहारों पर कभी यहां का बाजार चीन के प्रोडक्ट से पटा होता था, आज समाप्त हो गया। अब उपहार के रूप में लोग ओडीओपी का उत्पाद देते हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में सरकार बनने के बाद मुरादाबाद गया तो वहां ब्रास आइटम से जुड़े लोगों में निराशा दिखी। यह उद्योग बंदी के कगार पर था। उनके पास हर चीज का अभाव हो रहा था, हमने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व इंस्पेक्टर राज को नियंत्रित किया और सुविधाएं उपलब्ध कराईं। आज अकेले मुरादाबाद से 16-17 हजार करोड़ रुपये के उत्पाद एक्सपोर्ट होते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि कॉरपेट सेक्टर के महत्वपूर्ण केंद्र वाराणसी, भदोही, मीरजापुर को भी हमने डिजाइन, मार्केट से जोड़ा। एक्सपो मार्ट बनाया गया। आज वहां से 8-10 हजार करोड़ के कॉरपेट एक्सपोर्ट होते हैं। फिरोजाबाद का ग्लास पुनर्जीवित हो गया। हर जनपद क्रांतिकारी परिवर्तन से लोगों को आकर्षित कर रहा है। आज वही प्रोडक्ट हर किसी के घर में जा रहा है, लेकिन पहले इस पर ध्यान नहीं दिया गया। हमने नकल तो की, लेकिन अकल नहीं लगाई, जिससे देश-प्रदेश को परिणाम भुगतना पड़ा। आज भारत स्वयं की तकनीक पर विश्वास कर रहा है तो हर भारतीय उससे जुडऩे को तैयार हो रहा है। उस जुड़ाव का लाभ भी भारत को प्राप्त हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने पिछले आठ वर्ष के अंदर काफी प्रगति की है। यूपी ने अनेक रिफॉर्म भी किए। यूपी के प्रति बदली धारणा, निवेश प्रस्तावों, सुरक्षा व कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति है। पीएम मोदी की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए हर कदम उठाए। प्रदेश निवेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभरे, इसके लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म व लैंड बैंक दिया। हर स्तर पर मॉनीटरिंग के मैकेनिज्म को मजबूत किया। अब हर कोई यूपी में निवेश करना चाहता है। यहां निवेश, पुलिस के आधुनिकीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अलग-अलग सेक्टर में काम हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि 57000 ग्राम पंचायतों में हर गांव में पांच से छह रोजगार का सृजन किया। साफ-सफाई से लेकर बैंकिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर ट्यूबवेल ऑपरेटर तक का कार्य ग्रामीणों को दिया गया। गांव आज आत्मनिर्भर हो रहे हैं। 65-70 फीसदी आबादी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। शहरीकरण हमारे यहां काफी देर से प्रारंभ हुआ। यूपी के पास देश के काफी महानगर हुआ करते थे, लेकिन समय के अनुरूप माहौल न होने के कारण एक समय ऐसा आया कि जब व्यवस्था ठप सी हो गई, लेकिन आज यूपी के महानगर नई दूरी तय करने के लिए उतावले दिख रहे। अर्बनाइजेशन बढ़ा तो सुविधाएं दोगुनी गति से बढ़ाई गईं। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए।

सीएम योगी ने कहा कि कुम्भ पहले मात्र हजार एकड़ क्षेत्रफल में होता था। 2013 में दो हजार, इस बार हमने उसे बढ़ाकर 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में फैलाया। आरोप-प्रत्यारोप करने वाले लोग कहते थे कि पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। हमने कुम्भ के आयोजन में इंफ्रास्ट्रक्चर पर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 14 नए फ्लाईओवर, छह अंडरपास, 200 से अधिक सड़कें चौड़ी हुईं, नए कॉरिडोर, नए घाट का निर्माण रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का विस्तारीकरण आदि पर अधिक खर्च हुआ। कुम्भ मेले की व्यवस्था की दृष्टि से हमने 1500 करोड़ रुपये रखे थे। अब वही लोग कहते हैं कि आपने इतने कम जगह में आयोजन क्यों किया, तब हमने बताया कि तुम्हारी सोच से 10 गुना बढा़कर आयोजन किया। इनके नए और पुराने बयान देखकर हंसी आएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रयागराज में रेलवे ने 9 स्टेशन का विस्तारीकरण किया। प्रतिदिन पांच से सात लाख यात्री रेल से आ रहे हैं। ईमानदारी व समयबद्ध होकर से कदम बढ़ाते हैं तो रिजल्ट वैसे ही आते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के तीन-चार महानगरों के अंदर आ रहे पर्यटकों की आस्था का सम्मान भारत व भारतीयता का सम्मान है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से कहा कि एक बार अयोध्या की भीड़ के बीच से जाकर उत्साह व मस्ती देखें। सरयू जी में डुबकी व रामलला का दर्शन अविस्मरणीय होगा। प्रयागराज में भी हर जगह से श्रद्धालु आ रहा है। संगम में डुबकी लगाकर जन्म-जीवन धन्य हो रहा है। सीएम ने उद्यमियों से अनुरोध किया कि अक्षयवट कॉरिडोर, लेटे हनुमान जी, सरस्वती कूप, शिवालिक पार्क का दर्शन करें और महाकुम्भ के बाद फिर से कार्यक्रम बनाएं। इस दौरान युवा उद्यमी अभिनंदन लोढ़ा आदि मौजूद रहे। सीएम ने उद्यमियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

Aaj Ka Rashifal 18 February 2025: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

वोडाफोन आइडिया ने GST भुगतान को नकारा, शेयरों में 4% की वृद्धि

वोडाफोन आइडिया ने 19 फरवरी 2025 को इंट्राडे ट्रेडिंग में अपनी शेयर

रैंकिंग का अनदेखा खेल: हार्वर्ड नंबर वन, भारत का रहस्य क्या?

20 फरवरी 2025 को प्रकाशित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग

वोडाफोन आइडिया ने GST भुगतान को नकारा, शेयरों में 4% की वृद्धि

वोडाफोन आइडिया ने 19 फरवरी 2025 को इंट्राडे ट्रेडिंग में अपनी शेयर

रैंकिंग का अनदेखा खेल: हार्वर्ड नंबर वन, भारत का रहस्य क्या?

20 फरवरी 2025 को प्रकाशित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग

LIVE: भारत Vs बांग्लादेश – ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 UPDATE

स्कोर: 41-5 (10.2 ओवर)बांग्लादेश के पास 41 रन हैं और उनके 6

SBI Clerk Exam 2025: पास होने का आखिरी मौका और गेमचेंजर टिप्स

SBI Clerk Exam 2025 की तैयारी शुरू करने का सही समय अभी

बाबा बागेश्वर ‘उचक्का’ है : उदित राज

भोपाल: कांग्रेस नेता उदित राज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र

930 का दांव: टाटा मोटर्स की चाल या बाजार का जाल ?

टाटा मोटर्स: सीएलएसए ने दी ऊंची रेटिंग प्रमुख ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने

दुबई: एक उन्मादी प्रशंसक, एक टूटी हुई खिलाड़ी और कोर्ट पर बिखरा सन्नाटा

इस हार के पीछे की कहानी आपको चौंका देगी डब्ल्यूटीए ने दुबई

UP Budget Highlights: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख बिंदु

लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु

बड़ा हादसा टला स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटते पलटते बची

सतवास: सड़क किनारे नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदे गए नाले में

AIIMS CRE सिटी स्लिप 2025 – aiimsexams.ac.in से डाउनलोड करो!

AIIMS CRE सिटी स्लिप 2025: AIIMS, नई दिल्ली, ग्रुप B और C

इंटर मियामी की स्पोर्टिंग कैनसस सिटी पर जीत

20 फरवरी 2025 को, इंटर मियामी ने कॉनकाकाफ चैंपियंस कप के पहले

यूपीएससी सीएमएस 2025: नोटिफिकेशन जारी, 705 पदों के लिए आवेदन शुरू

यूपीएससी सीएमएस 2025: महत्वपूर्ण जानकारी विवरणजानकारीपरीक्षा का नामयूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन

UP Budget Highlights: वित्त मंत्री के उद्बोधन के प्रमुख अंश

● नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-2015 से 2022-2023 तक

अवैध प्रवासियों का निर्वासन: पनामा होटल में भारतीयों ने मांगी मदद

अमेरिका से निर्वासित लगभग 300 अवैध प्रवासियों, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं,

माइक्रोसॉफ्ट ने मेजोराना 1 चिप लॉन्च किया, जो क्वांटम कंप्यूटिंग का भविष्य बदल सकता है।

जानें इसके पीछे का विज्ञान और तकनीक माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को अपने

14 राज्यों में होगी तेज बारिश, चेतावनी जारी

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के 14 राज्यों

अलंकृता जोसफ वाईएमसीए सेंट्रल इंडिया रीजन द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुई भोपाल की अलंकृता जोसफ भोपाल: कार्मेल कॉन्वेंट

दिल्ली: रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !

दिल्ली: रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बनी सरकार में मुख्यमंत्री पद के

रीचर वापसी: सीजन 3 स्ट्रीमिंग विवरण

रीचर सीजन 3 ओटीटी रिलीज़ समय: ली चाइल्ड के जैक रीचर उपन्यास

SBI में सह-लेखा परीक्षक पद के लिए आवेदन खुले

अरे दोस्तों, SBI ने सह-लेखा परीक्षक के पद के लिए आवेदन शुरू

सिटीग्रुप की सीईओ का वेतन बढ़ा: जेन फ्रेजर को 34.5 मिलियन डॉलर

सिटीग्रुप इंक ने अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेन फ्रेजर के कुल

बीएमडब्ल्यू एफ 450 जीएस की लॉन्च तारीख का खुलासा: महत्वपूर्ण विवरण

बीएमडब्ल्यू एफ 450 जीएस की विस्तृत जानकारी डिज़ाइन और विशेषताएं: तकनीकी विवरण:

गूगल का भारत में नया माइलस्टोन – अनंता

अनंता का उद्घाटन क्षमता और कर्मचारी आनंद रंगराजन की टिप्पणियां अनंता का

टॉप 10 न्यूज़ टुडे: 19 फरवरी 2025

📅 दिनांक: 19 फरवरी 2025 | समय: शाम 6:29 (PST) | खबरों

आज का राशिफल 20 फरवरी 2025: इन 3 राशियों के लिए शुभ दिन

20 फरवरी 2025 को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार

TOP 10 NEWS: आज की दस बड़ी खबरें

आज की शीर्ष 10 खबरें:

CHHAAVA TAX FREE: एमपी सरकार का ऐलान, छत्रपति संभाजी पर बनी फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री

मध्यप्रदेश में छत्रपति संभाजी पर बनी फिल्म छावा टैक्स फ्री की जा

दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

सिंहस्थ – 2028 के प्रबंधन में AI समेत नई तकनीकों का उपयोग हो : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ-2028 को श्रद्धालुओं के

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद और हिंसक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं : CM डॉ. यादव

बालाघाट में मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेरमुख्यमंत्री

MUZAFFAR NAGAR: दुल्हन की मौत, अपहरण या साजिश ?

मुजफ्फरनगर में शादी के दिन हार्ट अटैक से मौत का नाटक कर