दिल्लीः 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव फरवरी में होने जा रहे है लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा नहीं की। लेकिन चुनाव के मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में पोस्टर वार चल रहा है। खासबात यह है कि कांग्रेस की तरफ से ज्यादा कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन असली जंग आम आदमी पार्टी व बीजेपी के बीच चल रही है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया था। जिसमें पुजारियों को 18 हजार रूपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया था। इसी को लेकर अब भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया, जिसमें केजरीवाल का मजाक बनाया गया है, वहीं कुछ देर बाद आप की तरफ से भी पोस्टर जारी कर दिया गया और उसमें बीजेपी की खिल्ली उड़ाई गई और इस तरह दिल्ली की राजनीति में पोस्टर जंग पुनः शुरू हो गई। बता दें कि इससे पहले भी आप और बीजेपी के विरूद्व में पोस्टर जंग हो चुकी है।
भाजपा ने सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर
दिल्ली भाजपा के एक्स पर जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल रुद्राक्ष की माला के साथ ही फूलों की माला भी पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है. चुनावी हिंदू। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में घंटियां दिख रही हैं। पोस्टर में नीचे लिखा है. मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा पुजारियों का सम्मान मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया। इसके अलावा, सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर के साथ में भाजपा ने चुनावी हिंदू केजरीवाल कहते हुए लिखा जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई.
अपने 20 राज्यो में पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना लागू कर के दिखाओ
उधरए आम आदमी पार्टी ने पोस्टर पर पलटवार करते हुए पोस्ट किया कि भाजपा में हिम्मत है तो अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती को स्वीकार करें, आप ने भाजपा को चैलेंज किया कि वह देश के 20 राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां पुजारी.ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करके दिखाएं। केजरीवाल ने कहा कि मेरी चुनैती स्वीकार करो।
Gwalior Live अपहरण: मां की आंख में मिर्ची झोंक कर दिन दहाड़े बच्ची को उठा ले गए बदमाश