BY: Yoganand Shrivastva
भिंड ,मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कुछ दिन पहले हुए पेट्रोल पंप लूटकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शनिवार तड़के गोहद क्षेत्र के बीहड़ों में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया। इनमें से दो के पैरों में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट से पहले मैनेजर को जगाकर की थी मारपीट
30 जून की देर रात करीब 3 बजे, चार बदमाशों ने कनिष्का पेट्रोल पंप को निशाना बनाया। तीन आरोपी पैदल पेट्रोल पंप में घुसे, जबकि एक बाहर निगरानी में तैनात रहा। उन्होंने पंप के मैनेजर रतन सिंह को नींद से जगाकर कट्टे की नोंक पर तिजोरी खुलवाई और एक लाख रुपये नकद तथा मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद वे मौके से फरार हो गए।
बीहड़ में मिली लोकेशन, पुलिस से हुई मुठभेड़
पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात इलाके की घेराबंदी की। गोहद थाना पुलिस को पता चला कि चार संदिग्ध अपराधी एचाया बीहड़ के रास्ते राज्य से बाहर भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और दो बदमाश—पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचाढ़िया—के पैरों में गोली लगी।
टीआई को भी आई चोट
मुठभेड़ के दौरान बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया भी घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया और घेराबंदी कर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अन्य दो अपराधियों की पहचान भानुप्रताप पवैया और आकाश कडेरे के रूप में हुई है।
शातिर मास्टरमाइंड निकला मुख्य आरोपी
पूछताछ में पता चला कि लूटकांड का मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र पवैया है, जिसके खिलाफ भिंड, ग्वालियर और मुरैना जिलों में 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। ग्वालियर पुलिस ने उस पर ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था। वारदात को अंजाम देने के लिए उसी ने अपने अन्य साथियों को शामिल किया था।
मुठभेड़ के बाद सरेंडर
जब गोलीबारी में दो आरोपी घायल हुए, तो बाकी दो ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद घायलों को गोहद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन पर पुलिस निगरानी रख रही है। पुलिस ने आरोपियों से दो कट्टे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
घायलों के इलाज के दौरान अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, आरोपियों से और भी खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरोह ने इससे पहले और कहां-कहां वारदातें की हैं।