पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतना है। साथ ही, वह चंडीगढ़ में ओपन-बस परेड का भी सपना देख रहे हैं। पंजाब किंग्स ने इस साल टीम में बड़े बदलाव किए हैं और पहले मैच में ही जीत दर्ज की है।
अर्शदीप का बयान
अर्शदीप सिंह ने जिओ हॉटस्टार के शो ‘जेन बोल्ड’ में बातचीत की। उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। मैं अपने मानसिक संतुलन पर काम कर रहा हूँ। हाई और लो दोनों वक्त में स्थिर रहना जरूरी है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस सीजन को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है। हम पंजाब के फैंस को इस बार जश्न मनाने का मौका देंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ 16 मैच खेलकर टाइटल जीतना है और चंडीगढ़ में ओपन-बस परेड करना है।”
दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना पसंद
अर्शदीप ने बताया कि वह दबाव वाले मौकों पर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। “जब टीम को विकेट या रोकने की जरूरत होती है, तो मैं उस चुनौती का आनंद लेता हूँ। कैप्टन और कोच का भरोसा मिलना अच्छा लगता है।”

PBKS का शानदार स्टार्ट
पंजाब किंग्स ने इस साल टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों पर टीम को भरोसा है। पंजाब ने 2014 के बाद से प्लेऑफ़्स में जगह नहीं बनाई है, लेकिन इस बार उम्मीदें ज्यादा हैं।
आज का मैच: PBKS vs LSG
आज (1 अप्रैल) पंजाब किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। अगर पंजाब जीत जाती है, तो उसका कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा।
क्या पंजाब किंग्स इस बार पहली बार IPL ट्रॉफी जीत पाएगी? फैंस को उम्मीद है कि अर्शदीप और कंपनी उनका सपना पूरा करेंगे।