BY: Yoganand Shrivastva
हरियाणा के लोकप्रिय यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी और बिग बॉस OTT 3 की कंटेस्टेंट पायल मलिक धार्मिक विवादों के बाद अब संतों की शरण में पहुंच गई हैं। मां काली के वेश में एक वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर क्षमा याचना की और पूजा-पाठ कर अपने किए पर पश्चाताप जताया।
वीडियो को लेकर मचा था बवाल
कुछ दिन पहले पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे मां काली के रूप में नजर आईं। वीडियो में उन्होंने काले रंग का मेकअप किया था, सिर पर मुकुट, गले में नींबू की माला और हाथ में त्रिशूल लिए वह सोफे पर बैठी थीं। इस वीडियो को लेकर धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
धार्मिक संगठनों का विरोध, FIR और सेवा का संकल्प
वीडियो वायरल होते ही शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली थाने में शिकायत दी। उन्होंने कहा कि पायल ने देवी के स्वरूप को अपमानजनक तरीके से दर्शाया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की भावनाएं आहत हुईं।
इसके बाद पायल मलिक ने 22 जुलाई को पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अगले दिन उन्होंने मोहाली के खरड़ स्थित मंदिर में भी यही दोहराया। उन्होंने मंदिर प्रमुख से वादा किया कि वे सात दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा करेंगी।
अस्पताल से निकलकर की सेवा पूरी
26 जुलाई को पायल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार होते ही वे दोबारा मंदिर लौटीं और झाड़ू लगाकर मंदिर की सफाई की। उन्होंने लगातार सात दिन मंदिर की सेवा पूरी की।
संतों से मुलाकात, हरिद्वार में पूजा-पाठ
सेवा पूरी करने के बाद पायल मलिक ने हरिद्वार में महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की। आश्रम में उन्होंने पूजा-पाठ किया और आध्यात्मिक क्षमा मांगी। उनके साथ पति अरमान मलिक और परिवारजन भी मौजूद रहे।
परिवार का बयान
पायल ने कहा कि उनका उद्देश्य कभी किसी की धार्मिक भावना को आहत करना नहीं था। वहीं, अरमान मलिक ने बताया कि विवाद बढ़ने से परिवार मानसिक रूप से टूट गया था और पंजाब छोड़ने की भी तैयारी कर रहे थे।