अगर उधर से गोली चली तो इधर से गोला चलेगा: पीएम मोदी
BY: VIJAY NANDAN
दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्षविराम के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत किसी भी उकसावे का जवाब और भी ज्यादा कठोरता से देगा। अमेरिका मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई कदम उठाया, तो भारत का प्रत्युत्तर और भी घातक होगा।
पीएम मोदी ने कहा, “अगर उधर से गोली चली तो इधर से गोला चलेगा।” उनका यह बयान पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद 26 अलग-अलग जगहों पर किए गए हमलों की पृष्ठभूमि में आया है। भारत ने भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि कश्मीर को लेकर भारत की नीति पूरी तरह स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “अब सिर्फ एक मुद्दा बचा है – पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करना। इसके अलावा बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है।”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting at 7, LKM. Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, CDS, Chiefs of all three services present. pic.twitter.com/amcU1Cjmbu
— ANI (@ANI) May 11, 2025
मोदी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान वाकई आतंकवादियों को भारत को सौंपने को तैयार है, तभी कोई संवाद संभव है। अन्यथा, भारत की ओर से किसी मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है। “हम किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते और न ही इसकी जरूरत है,” उन्होंने जोर देकर कहा।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में किसी भी स्तर पर विदेश मंत्रियों या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सीधी बातचीत नहीं हुई है। केवल दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच संवाद हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में सीमा की मौजूदा स्थिति, पाकिस्तान की गतिविधियों और भारत की रणनीतिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।