Report By: Sanju Jain, Edit By: Mohit Jain
National Voters’ Day Bemetara: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को बेमेतरा जिला पंचायत सभाकक्ष में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाना और नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।

National Voters’ Day Bemetara: मुख्य अतिथि और प्रशासनिक सहभागिता
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने की, जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोजनंद दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस वर्ष निर्वाचन आयोग की निर्धारित थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” पर विशेष जोर दिया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान और शपथ ग्रहण
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) और नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों और नागरिकों को लोकतंत्र को सशक्त बनाने और निष्पक्ष मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

यह खबर भी पढ़ें: Sukma News 25 January ; गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों पर CRPF की बड़ी कार्रवाई, दो डम्प ध्वस्त

National Voters’ Day Bemetara: अन्य उपस्थित लोग और कार्यक्रम की भव्यता
इस अवसर पर डीआईजी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति वर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, नव मतदाता और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।





