रिपोर्ट: ललित दुबे, विशाल कुमरावत
Narmada Jayanti 2026 : ओंकारेश्वर, नर्मदा जयंती पर्व और अवकाश के चलते रविवार को पवित्र नगरी ओंकारेश्वर और बड़वाह में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर दोनों ही तीर्थ क्षेत्रों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना, महाआरती, भजन-संध्या और सेवा कार्यों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। अनुमान के अनुसार, केवल ओंकारेश्वर में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

Narmada Jayanti 2026 : ओंकारेश्वर में घाट-घाट गूंजी मां नर्मदा की आराधना
ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर दोपहर 12 बजे मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। संत समाज, जनप्रतिनिधियों और हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाकर आरती की। धार्मिक उत्साह के बीच प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घाटों, मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए।

भीड़ को देखते हुए नौका संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि मीडिया के प्रयासों के बाद प्रशासन द्वारा सुरक्षा नावों के माध्यम से मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने की व्यवस्था कराई गई। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
Narmada Jayanti 2026 : भंडारे और भजन संध्या का आयोजन
जेपी चौक पर नर्मदा युवा संगठन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। संगठन के पंडित गोपाल दुबे ने बताया कि वर्षों से नर्मदा युवा संगठन द्वारा नर्मदा जयंती पर धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं। घाटों पर पूजा-अर्चना के साथ देर रात तक भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
Narmada Jayanti 2026 : बड़वाह में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा बनी आकर्षण
वहीं बड़वाह में नर्मदा जयंती उत्सव ने एक भव्य रूप ले लिया। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। दोपहर 12 बजे 108 दीपों के साथ मां रेवा की महाआरती संपन्न हुई। इस दौरान आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा मां नर्मदा के चरणों में पुष्पवर्षा की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु रोमांचित हो उठे।

आरती के बाद मां नर्मदा की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें भजन-कीर्तन के साथ भक्तों ने सहभागिता की। इसी के साथ सात दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का विधिवत समापन हुआ।
Narmada Jayanti 2026 : सेवा और सुरक्षा का भी रहा विशेष ध्यान
नर्मदा जयंती के अवसर पर साईं हॉस्पिटल, बड़वाह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें करीब 400 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। इसी दौरान स्नान करते समय खंडवा निवासी अंकित यादव नदी में डूब गया था, जिसे गोताखोरों ने तत्परता से बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्बुलेंस से बड़वाह अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Narmada Jayanti 2026 : जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
महाआरती में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे। विधायक सचिन बिरला ने कहा कि नर्मदा जयंती न केवल धार्मिक पर्व है, बल्कि यह मां नर्मदा के संरक्षण और सेवा का संकल्प लेने का भी अवसर है। नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर और बड़वाह में उमड़ी श्रद्धा की यह भीड़ आस्था, परंपरा और सामाजिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण बनी।
ये भी जानिए : मिसाइल, ड्रोन और एआई हथियारों में भारत कितना आत्मनिर्भर हुआ?





