छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सरकार गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की हेल्थ को लेकर योजना लॉन्च करने जा रही है। योजना का नाम अन्नकोष योजना होगा जो पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरगुजा से शुरू की जाएगी। इस योजना से गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने की कोशिश की जाएगी।
बता दे कि, सीएम विष्णु देव साय 9 दिसंबर को अंबिकापुर के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम 495 करोड़ 23 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। यह सौगात सरगुजा जिले को दी जाएगी। इसी के साथ ही सीएम सीजी अन्नकोश योजना आज मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर दिले को 549 करोड़ 26 लाख रूपए की सौगात देंगे। चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में इसको लेकर कार्यक्रम होगा।
क्या है मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना
सीएम आज सरगुजा में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना की शुरूआत करेंगे। सीएम चिरमिरी में जिला अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही सरगुजा में विष्णु देव साय मुख्य रूप से 132.83 करोड़ की लागत से बनी 10 सड़कें, 3.59 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पांच गांवों में नल जल प्रदाय योजना और नगर निगम अंबिकापुर में 3.52 करोड़ की लागत से बने सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
सीएम देंगे विकास कार्यों की सौगात
अंबिकापुर में 123.28 करोड़ की लागत से 46 एमएलडी क्षमता के तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की 55.45 करोड़ की 15 सड़कें, 55.5 करोड़ से 16 ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले स्टॉप डैम, एनीकट एवं नहर नवीनीकरण, कई गांव में 28.40 करोड़ की लागत से 243 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नगरीय निकायों में 5.92 करोड़ से बनने वाले सीसी रोड, नाली, सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।