
Mohit Jain
12 जिलों में बारिश और गरज-चमक
भोपाल: बीते 24 घंटे में ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, बैतूल, सिवनी, रीवा और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर रहा। मौसम विभाग ने बताया कि यह दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया का असर है।

अगले चार दिन भी मौसम रहेगा बरसाती
मौसम विभाग के अनुसार, 24, 25, 26 और 27 अक्टूबर को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश और आंधी-गरज का दौर जारी रहेगा। इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा।
दिन और रात का तापमान
बारिश और आंधी के बीच प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है जबकि रातें ठंडी हैं। भोपाल में रात का तापमान 18.2°C, इंदौर 20.8°C, उज्जैन 21.5°C, ग्वालियर 22.2°C और जबलपुर 22.1°C दर्ज किया गया।
सर्दियों की तैयारी
मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर से कड़क ठंड का दौर शुरू होगा और जनवरी तक रहेगा। इस बार फरवरी तक ठंड का असर रह सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 2010 के बाद इस बार सर्दियों में सबसे भीषण ठंड पड़ने की संभावना है।