MP Weather: इस समय पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का संकेत दे रहा है। मध्यप्रदेश में इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इंदौर की रातें पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा ठंडी दर्ज की गई हैं। बीती रात इंदौर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी के बराबर है। वहीं राजधानी भोपाल में पारा 7 डिग्री से नीचे फिसल गया है।
MP Weather: भोपाल सहित कई जिलों में ठंड का असर

भोपाल में लगातार छह दिन शीतलहर के बाद गुरुवार को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन शुक्रवार को दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर में लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। धूप खिली रही, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर तेज हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट नहीं है, फिर भी ठंड बनी रहेगी।
कई शहरों में 5 से 7 डिग्री के बीच पारा
एमपी वेदर अपडेट के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल में 6.5 डिग्री, ग्वालियर में 9.1, उज्जैन में 9, जबलपुर में 8.4, राजगढ़ में 5.2, रीवा में 7, मंडला में 7.6 और सतना में 9.1 डिग्री तापमान रहा।
जेट स्ट्रीम और पहाड़ी हवाओं से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर एमपी वेदर पर साफ दिख रहा है। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम भी सक्रिय है, जो जमीन से करीब 12 किलोमीटर ऊपर तेज गति से बह रही है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं और जेट स्ट्रीम के कारण प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है।
यह खबर भी पढें: MP News: मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें: 13 दिसंबर 2025
दिसंबर में भी टूट रहे रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी सामान्य से ज्यादा तेज है। भोपाल में नवंबर का 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है, जबकि इंदौर में दिसंबर की सर्दी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आने वाले दिनों में एमपी में हल्की और गिरावट देखने को मिल सकती है।
हालांकि अगले तीन दिन शीतलहर की चेतावनी नहीं है, लेकिन पहाड़ी हवाओं और जेट स्ट्रीम के चलते मध्यप्रदेश में ठंड से राहत के आसार फिलहाल नहीं हैं। लोगों को अभी सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम रखने की जरूरत है।





