BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश से आज की ताज़ा खबरें फर्जी मेडिकल बिल घोटाले से लेकर इंदौर में किन्नरों के ज़हर पीने तक, भोपाल और इंदौर की सड़कों पर प्रदर्शन, किसानों की हड़ताल, और रिटायर्ड अफसर के घर बड़ी संपत्ति का खुलासा। प्रदेश में सुरक्षा, स्वास्थ्य और समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चल रही घटनाओं की पूरी जानकारी एक नजर में पढ़ें:
1. पुलिस मुख्यालय में फर्जी मेडिकल बिल घोटाला
भोपाल में पुलिस मुख्यालय के 25 कर्मचारियों के नाम पर करीब 15 लाख रुपये के फर्जी मेडिकल बिल बनाकर तीन अधिकारियों ने हड़प लिए। तीनों पर केस दर्ज, आरोपी फिलहाल फरार हैं।
2. एम्स भोपाल से खून चोरी कर महाराष्ट्र में बेचा गया
1150 यूनिट प्लाज्मा को 5800 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महाराष्ट्र में बेचा गया। इस फर्जीवाड़े ने हेल्थ सेक्टर को हिला दिया है।
3. शिवराज के घर किसानों का प्रदर्शन, जीतू पटवारी पर FIR
भोपाल में किसान गेहूं की बोरी लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे। बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर पुलिस ने FIR दर्ज की।
4. इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ ज़हर पिया
इंदौर में सामाजिक भेदभाव और आर्थिक तंगी से परेशान 24 किन्नरों ने एक साथ ज़हर पी लिया। चार ने आत्मदाह की भी कोशिश की।
5. गांधीसागर में अफ्रीकी तकनीक से होंगे हिरण और नीलगाय स्थानांतरित
शाजापुर में वन विभाग अफ्रीकी तकनीक से हिरणों और नीलगायों को हेलिकॉप्टर के जरिए गांधीसागर अभयारण्य भेजने की तैयारी में है।
6. 4.50 लाख पेंशनर्स को 55% महंगाई राहत
राज्य सरकार ने वित्त विभाग के आदेश जारी किए। अब एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को 55% डीए मिलेगा, हालांकि एरियर्स पर अब भी असमंजस है।
7. भोपाल में कफ सिरप केस में एक और बच्चे की मौत
छिंदवाड़ा के एक बच्चे की नागपुर में मौत के बाद एमपी में कफ सिरप से मरने वालों की संख्या 26 पहुंची।
8. पुलिस कर्मियों को मुख्य सचिव की सख्त नसीहत
मुख्य सचिव बोले “टोपी लगाकर सोचते हैं कि हेलमेट की जरूरत नहीं है।” एक्सीडेंट में मरने वालों में 60% टू-व्हीलर चालक हेलमेट नहीं पहने थे।
9. इंदौर में तीन मांओं ने दी बच्चों को किडनी
इंदौर में 72 साल की महिला ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए किडनी दी। अन्य तीन महिलाओं ने भी अपने बच्चों को जीवनदान दिया।
10. रिटायर्ड अफसर के घर लोकायुक्त का छापा
इंदौर और ग्वालियर में छापेमारी के दौरान 18.50 करोड़ की संपत्ति मिली। बेटे के फिल्मों में निवेश के सबूत भी मिले हैं।