कांग्रेस नेता ने कहा – “मोहन यादव सरकार में कर्ज, क्राइम, कमीशन का बोलबाला”
ग्वालियर: कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को ग्वालियर में बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में भ्रष्टाचार नए रिकॉर्ड बना रहा है।
किसानों और महिलाओं पर वादा खिलाफी
पटवारी ने कहा, “सरकार ने किसानों को 2700 रुपये गेहूं, 3100 रुपये धान और 6000 रुपये सोयाबीन का दाम देने का वादा किया था। महिलाओं को 3000 रुपये और युवाओं को ढाई लाख नौकरियां देने की बात हुई थी, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।”
सौरभ शर्मा घोटाले का मामला
कांग्रेस नेता ने परिवहन विभाग के अधिकारी सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार मामले को भी उठाया: “इतना बड़ा घोटाला हुआ, लेकिन सिर्फ छोटे मछलियों को पकड़ा गया। असली गुनहगार आज भी फ्री घूम रहे हैं।”
पत्रकारों पर हमले की निंदा
भोपाल में पत्रकार सिरोनिया के साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा, “पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह सरकार की तानाशाही को दिखाता है।”
सरकार पर गंभीर आरोप
उन्होंने दावा किया कि “आज एमपी में हर दफ्तर में भ्रष्टाचार है। अगर ईमानदारी से जांच हो तो हर मंत्री जेल पहुंच जाए। यह सरकार सिर्फ कर्ज, क्राइम, कमीशन और करप्शन चला रही है।”
ट्विटर पर भी हमला:
पटवारी ने ट्वीट कर कहा – “80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं, बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन सरकार झूठे दावे करती है।”
Ye Bhi Pade – MP में आज सोने-चांदी का भाव क्या है? ईद पर खरीदारी के लिए बेस्ट डील