Mohit Jain
MP News 27-01-2026:
खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ आज
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आज खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन होगा। शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति होगी। आयोजन को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है।

शिवराज सरकार के मंत्रालय पर बड़ा आरोप
बीते 10 महीनों में मध्यप्रदेश के 25 विभागों को केंद्र सरकार से एक रुपया भी नहीं मिला। कुल 44,355 करोड़ रुपये मिलने थे, जिनमें से 7,774.54 करोड़ रुपये अटके हुए हैं।
प्रदेश में लगेंगी 4000 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट
अनूपपुर जिले में नए थर्मल पावर प्लांट लगाए जाएंगे। वर्ष 2030 से बिजली उत्पादन शुरू होगा। इस परियोजना में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

MP News 27-01-2026:
भोपाल-ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मावठा गिरने की संभावना जताई है। ठंड के मौसम में बारिश के बाद दो दिन में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
नृत्य-नाट्य ‘हीराखान सिंह’ की प्रस्तुति आज
भोपाल में आज नृत्य-नाट्य ‘हीराखान सिंह’ का मंचन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश खेर भोपाल पहुंचेंगे। शहर में कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
बीयू में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मामला फिर चर्चा में
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 7.77 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन 6 साल बाद उसी जगह हेलिकॉप्टर उतर रहे हैं। इसके बावजूद छात्रों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है।

असलम को चमड़ा कारोबार से मिली पहचान
खाल उठाने के कारोबार से जुड़े असलम पर फर्जी दस्तावेज, रोहिंग्या बसाने और गोकशी जैसे गंभीर आरोप लगे, लेकिन पुलिस ने कई बार क्लीनचिट दी।
MP News 27-01-2026:
एमपी में बैंक हड़ताल का बड़ा असर
प्रदेश की 7 हजार बैंक शाखाओं में कामकाज ठप रहेगा। 40 हजार बैंककर्मी 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। करीब 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार पर असर पड़ेगा।
23 साल बाद वाहन चला सकेंगे दिव्यांग
इलेक्ट्रॉनिक हैंड के जरिए अब तक 328 लोगों को नया हाथ लगाया गया है। भोपाल में आयोजित विशेष शिविर का आज आखिरी दिन है।
यह खबर भी पढ़ें: Ashok Nagar News 26 January : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम पंचायत मढ़ी महिदपुर में ग्राम सभा में हुए शामिल
जैन लिगसी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
फाइनल मुकाबले में रेस्टफुल रॉयल्स ने नक्ष नाइट्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।





