Mohit Jain
MP News 15-01-2026:
१. एमपी में कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। ग्वालियर और भोपाल में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मावठा गिरने के आसार हैं।
२. चाइनीज मांझे की चपेट में आई 4 साल की मासूम
छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 4 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गर्दन कटने से उसकी आहार नली और श्वास नली को गहरा नुकसान पहुंचा।
३. भोपाल: चांदी के दाम में उछाल, बिजली कटौती
भोपाल में 1 किलो चांदी का रेट 2.70 लाख रुपये तक पहुंच गया है। वहीं शहर के 25 इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है।
४. जबलपुर: दूषित पानी पर सियासत
जबलपुर में कांग्रेस ने गंदा पानी सप्लाई होने का दावा किया है। इस पर महापौर ने चुनौती देते हुए कहा कि सबूत दिखाने पर इनाम दिया जाएगा।
MP News 15-01-2026: इंदौर: 23 मौतों के बाद तेज काम
भागीरथपुरा क्षेत्र में 23 मौतों के बाद पाइपलाइन डालने का काम तेज कर दिया गया है। चौकी के सामने भी खुदाई जारी है। मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

६. इंदौर: होलकर वंशज मणिकर्णिका घाट पहुंचे
प्रिंस यशवंतराव होलकर मणिकर्णिका घाट पहुंचे, मूर्तियों की पूजा की और प्रशासन से उन्हें सौंपने की अपील की ताकि दोबारा स्थापना की जा सके।
७. भोपाल: ड्रग तस्कर का लग्जरी लाइफस्टाइल उजागर
भोपाल के ड्रग तस्कर अबान की आलीशान जिंदगी सामने आई है। कोठी में करोड़ों की बाइक-कारें और जिम में ड्रग लेने की शुरुआत का खुलासा हुआ है।
८. भोपाल: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
भोपाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। सभी संक्रांति स्नान के लिए नर्मदापुरम जा रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें: Indore Water Project : सीएम डॉ. यादव ने पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने इंदौर को दी ₹800 करोड़ से अधिक की सौगात
९. स्लॉटर हाउस का मकसद और शर्तों की जांच
भोपाल में 100 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर बनाए गए स्लॉटर हाउस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसके निर्माण के उद्देश्य और तय शर्तों की हर कड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है। नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बीच प्रशासन ने आदमपुर स्थित रेंडरिंग प्लांट को भी सील कर दिया है।
१०. एमपी: ड्रग और स्लॉटर हाउस मामलों में कार्रवाई
100 करोड़ की सरकारी जमीन पर बने स्लॉटर हाउस और आदमपुर रेंडरिंग प्लांट को सील किया गया। वहीं 31 किलो एमडी ड्रग्स मामले में इंदौर के कारोबारी की साजिश का खुलासा हुआ है।






