BY: Yoganand Shrivastva
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आगामी 10 अगस्त को एक बार फिर इंदौर आ रहे हैं। यह उनका इस वर्ष में तीसरा दौरा होगा। इस बार वे 96 करोड़ रुपए की लागत से बने कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।
रक्षाबंधन के बाद का दौरा, पूरे दिन रहेंगे शहर में
संघ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. भागवत रक्षाबंधन के अगले दिन 10 अगस्त को इंदौर में पूरे दिन रहेंगे। उनका कार्यक्रम शहर के विजयनगर क्षेत्र स्थित एक सभागृह में विभिन्न समुदायों और संगठनों से चर्चा के रूप में आयोजित किया जाएगा।
यह संवाद कार्यक्रम अलग-अलग सत्रों में होगा, हालांकि इसकी आधिकारिक समय-सारिणी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
96 करोड़ के प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा
माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र एवं कैंसर केयर सेंटर, जिसे श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा विकसित किया गया है, दो चरणों में तैयार किया जा रहा है।
- पहले चरण में 26 करोड़ की लागत से बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिला भवन का निर्माण हुआ है।
- दूसरे चरण में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और अतिरिक्त मंजिलें जोड़ी जाएंगी।
भागवत इसी पहले चरण के भवन और सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।
जनसहयोग से बन रहा है यह कैंसर सेंटर
यह प्रोजेक्ट जनभागीदारी के मॉडल पर आधारित है। कई कॉरपोरेट कंपनियों ने अपनी CSR निधि के तहत योगदान दिया है, वहीं समाज के अनेक दानदाताओं ने भी खुले मन से आर्थिक सहयोग दिया है।
इसके तहत पहले रियायती दर पर ओपीडी भी शुरू की गई थी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर मुफ्त परामर्श दे रहे हैं। इस परियोजना की संचालन समिति में मुकेश हजेला अध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल उपाध्यक्ष हैं।
पहले भी हो चुके हैं भागवत के दौरे
इस साल जनवरी में डॉ. मोहन भागवत दो बार इंदौर आ चुके हैं:
- 3 जनवरी 2025 – आरएसएस के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित स्वर शतकम कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था: “हर क्षेत्र की अग्रपंक्ति में भारत होना चाहिए। संघ इसी दिशा में कार्य करता है।”
- 13 जनवरी 2025 – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा था:
“लोग पूछते हैं राम मंदिर क्यों? लेकिन मैं कहता हूं कि समृद्धि और आत्मसम्मान का रास्ता वहीं से होकर गुजरता है।”
OPD की शुरुआत 2021 में हुई थी
इस आरोग्य केंद्र की ओपीडी सेवा पहले ही मार्च 2021 में शुरू हो चुकी थी। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया था। तब से यहां रियायती दरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है।