BY- ISA AHMAD
दुर्ग/भिलाई। नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति सतर्क एवं तैयार रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की परख के उद्देश्य से मंगलवार सायं 4:00 बजे से लेकर 7:45 बजे तक जिले में वृहद नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉकड्रिल “रेड अलर्ट” सायरन से शुरू होकर “ऑल क्लियर” सिग्नल के साथ समाप्त हुई।
मॉकड्रिल के दौरान जैसे ही “रेड अलर्ट” सायरन बजा, सड़कों पर चल रहे नागरिक तत्काल जमीन पर लेट गए, मुंह को कपड़े या रूमाल से ढक लिया और अपने दोनों कान हाथों से बंद कर लिए। वहीं, वाहन चालकों ने अपने वाहन को सड़क किनारे रोक कर उसकी हेडलाइट और बैकलाइट बंद कर दी और स्वयं बाहर निकलकर सुरक्षात्मक मुद्रा अपनाई।
इस अभ्यास में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी शामिल रहे। सेक्टर-6 भिलाई में पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित चौक पर छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के पूर्व सैनिक श्री हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में नागरिकों को मॉकड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया।
मॉकड्रिल का आयोजन दुर्ग-भिलाई के प्रमुख स्थानों जैसे कि
बीएसपी सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र,
सूर्या मॉल,
सराफा बाजार,
पावर हाउस चौक,
पुलगांव चौक,
इंदिरा मार्केट,
नल घर कॉम्प्लेक्स,
एम्स मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी हॉस्पिटल आदि में किया गया।
सायं 7:30 बजे से 7:45 बजे तक “ब्लैक आउट मॉकड्रिल” भी आयोजित की गई, जिसमें सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों की बिजली बंद कर दी गई। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को रोका गया और उनकी हेडलाइट-बैकलाइट भी बंद की गई। “ऑल क्लियर” सिग्नल बजते ही सभी सामान्य गतिविधियां पुनः आरंभ कर दी गईं।
प्रशासन की यह मॉकड्रिल एक पूर्वाभ्यास की सामान्य प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षित रहने की जानकारी देना और प्रशासनिक तैयारियों की जांच करना है। नागरिकों ने मॉकड्रिल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे एक सकारात्मक एवं जागरूकता बढ़ाने वाली पहल के रूप में देखा।
रिपोर्टर: विष्णु गौतम
ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का वह चेहरा: जानिए कर्नल सोफिया का MP से क्या है नाता?