‘मिर्जापुर’ सीरीज के रूप में खूब लोकप्रिय रही। इसके तीन सीजन आ चुके हैं। अब मिर्जापुर की कहानी बड़े परदे पर आ रही है, वह भी फिल्म के रूप में। ‘मिर्जापुर’ फिल्म का एलान हो गया है। इस बार कालीन भैया का भौकाल बड़े परदे पर दिखाई देगा। पहले ही ‘जी ले जरा’ और ‘डॉन 3’ जैसी फिल्मों का एलान कर चुके फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अचानक ‘मिर्जापुर’ फिल्म का भी एलान कर दिया है। यानी अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी…
टीजर हुआ जारी
प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ का जादू दर्शकों पर खूब चला। एक के बाद एक इस सीरीज के तीन सीजन अब तक आ चुके हैं। यह चर्चित सीरीज को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म बनाने का एलान किया है। इसकी पहली झलक भी दिखाई गई है जिसमें कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया भौकाल दिखा रहे हैं। टीजर वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा- “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी मिर्जापुर फिल्म कमिंग सुन”
Diwali pe sabko mithai milti hai, lekin yeh lo, Mirzapur ki asli barfi 🔥#MirzapurTheFilm, coming soon 👀 pic.twitter.com/v42gEY1vA3
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 28, 2024
मिर्जापुर फिल्म में इन किरदारों की होगी वापसी
टीजर में सबसे पहले पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया दिखते हैं जो कि गद्दी के महत्व, सम्मान और पावर की बात करते हैं। फिर आते हैं गुड्डू भैया यानी अली फजल जो कहते हैं कि रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। वो कहते हैं अब मिर्जापुर के पास सबको जाना होगा। इसके बाद आते हैं मुन्ना भैया और कंपाउंडर। दिव्येंदु शर्मा जो बोलते हैं हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे।
कब रिलीज होगी मिर्जापुर द फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पहले से ही ‘जी ले जरा’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्मों की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में पहले इन फिल्मों की शूटिंग होगी। हालांकि इसके कारण फिल्म में देरी भी हो सकती है। बात करें रिलीज डेट की तो टीजर में बताया गया कि फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।