BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज होती जा रही है। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात, पुलिस और खनिज विभाग ने मिलकर गिट्टी से भरे तीन डंपरों को जब्त किया है। इन वाहनों पर कुल ₹9.5 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
कहां की गई कार्रवाई?
संयुक्त कार्रवाई बिलौआ हाईवे और सिरोल बाइपास क्षेत्रों में की गई।
- बिलौआ हाईवे पर दो डंपर पकड़े गए
- सिरोल बाइपास पर एक डंपर को रोका गया
तीनों डंपर ओवरलोड थे और उनके चालकों के पास किसी तरह के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
बारिश में भी नहीं थमी जांच
हालांकि रात में रिमझिम बारिश हो रही थी, इसके बावजूद खनिज विभाग और पुलिस की टीमें मुस्तैद रहीं। ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर यह संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।
डंपर भागने की कोशिश, लेकिन पकड़ में आए
बिलौआ हाईवे पर जांच के दौरान जब अधिकारियों ने डंपरों को रोकने की कोशिश की, तो चालकों ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी डंपरों को तत्काल पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान भी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।
इसी तरह, सिरोल बाइपास पर भी एक डंपर को रोका गया, जिसका चालक पुलिस को देखकर भागना चाहता था। लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
किन नियमों के तहत की गई कार्रवाई?
तीनों डंपरों के खिलाफ मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन फिलहाल पुलिस की अभिरक्षा में हैं।
कौन थे कार्रवाई में शामिल?
संयुक्त जांच अभियान में सहायक खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले और घनश्याम यादव सहित पुलिस विभाग के जवान शामिल रहे।