Madhya Pradesh मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवांचल की पावन धरा पर भगवान भैरवनाथ मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चित्रकूट धाम के कायाकल्प और विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक सशक्तिकरण का रोडमैप भी जनता के सामने रखा।
धार्मिक पर्यटन: चित्रकूट और भैरवनाथ लोक का कायाकल्प
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट धाम, जहाँ भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के 11 वर्ष व्यतीत किए, उसे दिव्य रूप देना सरकार का संकल्प है। इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। गुढ़ में भैरवनाथ मंदिर के नए भवन सहित ₹17 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए उन्होंने ₹2 करोड़ की अतिरिक्त राशि, भैरवनाथ सरोवर और पुलिस चौकी के निर्माण की भी घोषणा की। मध्यप्रदेश में महाकाल लोक की तर्ज पर कुल 13 भव्य ‘लोक’ विकसित किए जा रहे हैं, जो प्रदेश को धार्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाएंगे।

युवाओं को रोजगार: 100 एकड़ में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र
Madhya Pradesh आर्थिक मोर्चे पर बड़ी घोषणा करते हुए डॉ. यादव ने गुढ़ क्षेत्र में 100 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” की सफलता के बाद अब निवेशक विंध्य की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस नए इंडस्ट्रियल हब से स्थानीय युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों को ₹2 करोड़ का हितलाभ वितरित किया और डेयरी व्यवसाय व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की।

सामाजिक कल्याण: लाड़ली बहनों और किसानों का सशक्तिकरण
Madhya Pradesh सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि अब ₹1500 कर दी गई है, जो महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता का आधार है। किसानों को केंद्र और राज्य की योजनाओं से सालाना ₹12,000 की सम्मान निधि मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक ‘सांदीपनि विद्यालयों’ और ऊर्जा के क्षेत्र में ‘सौर ऊर्जा’ के माध्यम से हर घर को बिजली उत्पादन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भी इस अवसर पर रीवा में ₹322 करोड़ की कैंसर यूनिट की स्थापना को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।





