राज्य स्तरीय सम्मेलन में बहनों के खातों में राशि का अंतरण
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जनवरी को माखन नगर (बाबई), जिला नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों के खातों में आर्थिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे। इस बार लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की जाएगी। इसके साथ ही 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी हस्तांतरित की जाएगी।

योजना की प्रगति और आर्थिक सहायता
Madhya Pradesh लाड़ली बहना योजना जून 2023 से लागू है। योजना के तहत नवंबर 2025 से मासिक आर्थिक सहायता राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई, जिससे अब प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 1,500 रुपये मिल रहे हैं। जून 2023 से दिसंबर 2025 तक योजना की 31 किश्तों का नियमित रूप से अंतरण किया जा चुका है। जनवरी 2026 में 32वीं किश्त का अंतरण किया जाएगा।

महिलाओं के जीवन में सुधार और भविष्य के प्रयास
Madhya Pradesh लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान प्राप्त हुआ है। जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 48,632.70 करोड़ रुपये का अंतरण हो चुका है। जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के दौरान 38,635.89 करोड़ रुपये की राशि भी हस्तांतरित की गई। भविष्य में योजना की हितग्राही महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
Read this: Indore: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमें इंदौर पहुंचीं, होलकर स्टेडियम में अंतिम वनडे की तैयारी





