Isa Ahmad
Report- Vikas Gupta
Lakhimpur Khiri: जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में साल के आखिरी दिन वन्यजीव हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगल क्षेत्र में घास काटने गए एक बुजुर्ग पर किसी हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह बुजुर्ग का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
मृतक की पहचान, घर नहीं लौटने पर शुरू हुई तलाश
मृतक की पहचान मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन उर्फ भूरे हलवाई (65 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह मंगलवार शाम दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत धौरहरा वन रेंज में हरदुहा पुल के पास दहौरा नाले की ओर गोंदी घास काटने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।
साइकिल मिलने से बढ़ी अनहोनी की आशंका
परिजनों द्वारा तलाश के दौरान हरदुहा पुल के पास सिराजुद्दीन की साइकिल मिलने से अनहोनी की आशंका गहरा गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
रातभर तलाश, सुबह खेत में मिला शव
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर तलाश अभियान चलाया गया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे गन्ने के खेत से सिराजुद्दीन का अधखाया शव बरामद हुआ। शव देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल बन गया।
बाघ या तेंदुए के हमले की आशंका
प्रारंभिक जांच में बाघ या तेंदुए के हमले की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पदचिन्हों के आधार पर हमलावर जानवर की पहचान की जा रही है। शव की स्थिति देखकर फिलहाल तेंदुए के हमले की संभावना अधिक मानी जा रही है।
पहले भी आतंक मचा चुका है तेंदुआ
धौरहरा क्षेत्र में पहले भी तेंदुए के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले एक व्यक्ति का तेंदुए से घंटों संघर्ष हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वन्यजीव हमलों की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भारी भय बना हुआ है।
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।





