कवर्धा। कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण की मांग की है।
खेल मंत्री के समक्ष रखी मांग
सांसद पांडेय ने यह मांग केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के समक्ष रखते हुए कहा कि
“कवर्धा नगर में बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण से जिले और विशेषकर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासी युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी।”
युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का अवसर
सांसद ने सदन में कहा कि यदि यह खेल भवन बनता है तो
- यहां के युवा बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैंडबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों में प्रशिक्षण ले सकेंगे।
- इससे वे छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश में रोशन कर पाएंगे।
प्रस्ताव पहले भी भेजा जा चुका
सांसद पांडेय ने जानकारी दी कि पूर्व में इस परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपए और एथलेटिक ट्रैक के लिए 6.63 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। अब उन्होंने एक बार फिर से स्वीकृति और राशि आवंटन की मांग दोहराई है।
कबीरधाम की खेल परंपरा का उल्लेख
सांसद ने कहा कि कबीरधाम जिला हमेशा से खेलों के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
पूर्व उपलब्धियों की झलक
अपने संबोधन में सांसद पांडेय ने अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया योजना के तहत जिले में कबड्डी एकेडमी की स्वीकृति दिलाई थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे लगातार खेल अधोसंरचना के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे।