Report: Amit yadav
कटनी: जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरी हटाई गांव के जंगल में एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कंकाल देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
कपड़ों के आधार पर पहचान का दावा
मौके पर मिले कपड़ों और परिवार के बयान के आधार पर कंकाल को महेश कोरी, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता नन्हे कोरी, निवासी देवरी हटाई, के रूप में पहचाने जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इस पहचान को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
8 जून से लापता था युवक
एडिशनल एसपी डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि महेश कोरी के 8 जून 2025 से लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने बड़वारा थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार को जंगल से मिले नरकंकाल को परिजनों ने कपड़ों के आधार पर पहचान लिया है, लेकिन पुलिस अभी वैज्ञानिक जांच पूरी होने तक इंतजार कर रही है।
फोरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के बाद होगी पुष्टि
एडिशनल एसपी ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम और अन्य विशेषज्ञ जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। इसके साथ ही डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृतक की पहचान की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।
मौत कैसे हुई – पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी
अधिकारियों का कहना है कि मौत किस परिस्थिति में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटनास्थल, लापता होने की परिस्थितियों और संभावित सभी कोणों पर बारीकी से जांच कर रही है।





