बॉलीवुड की चटपटी गपशप में दिलचस्पी रखने वालों के लिए करण जौहर का ये खुलासा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मज़ाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनके और उनके दोस्तों के WhatsApp ग्रुप चैट कभी लीक हो गए, तो उन्हें देश छोड़कर लंदन जाना पड़ेगा।
क्या कहा करण जौहर ने?
करण जौहर, जो हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशन में नज़र आए थे, ने बातचीत के दौरान कहा-
“अगर हमारे WhatsApp ग्रुप की बातें किसी को पता चल गईं, तो हमें अपना शहर छोड़ना पड़ेगा। शायद लंदन ही जाना पड़े।”
उन्होंने आगे मजाक में जोड़ा,
“इन ग्रुप में हम बहुत खुलकर बातें करते हैं। कभी-कभी ये बातें काफी कड़वी, ईमानदार और ‘b**chy’ भी होती हैं। इसमें हम सब फैशन क्रिटिक हैं, मूवी क्रिटिक हैं, हर चीज़ के एक्सपर्ट हैं। हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन हम ये राय कभी सार्वजनिक नहीं कर सकते।”
क्या WhatsApp चैट पर फिल्म या किताब बनेगी?
जब करण से पूछा गया कि क्या वो इन निजी ग्रुप चैट्स पर आधारित कोई किताब या फिल्म बनाएंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा हुआ, तो सबको शहर छोड़ना पड़ेगा।
करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर फिलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो के रिएलिटी शो द ट्रेटर्स को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में राज कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, साहिल सलाठिया, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, रफ़्तार, एलनाज़ नौरोज़ी, जन्नत जुबैर और उर्फी जावेद जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं।
इसके अलावा, करण का अगला प्रोडक्शन सरज़मीन भी चर्चा में है। ये फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे बोमन ईरानी के बेटे कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 25 जुलाई को JioCinema पर रिलीज़ होगी।