BY: MOHIT JAIN
2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर जारी है। दोनों फिल्मों के बीच जॉनर भले ही अलग हों, लेकिन दर्शकों के प्यार और कमाई के मामले में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वरुण धवन की फिल्म को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
तीसरे दिन ‘कांतारा’ ने कमाए 55.25 करोड़ रुपये

शनिवार यानी रिलीज के तीसरे दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 55.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का तीसरे दिन का कलेक्शन केवल 22 करोड़ रुपये रहा।
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि वरुण धवन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में जाह्नवी कपूर, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय नजर आए हैं।
वर्ल्डवाइड कमाई में भी ‘कांतारा’ आगे
तीन दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 164.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, फिल्म ने ओवरसीज में 18.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
इसके मुकाबले, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने दुनियाभर में 21.70 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 4.00 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘कांतारा’ ने इस दौरान सलमान खान की ‘सिकंदर’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
हिंदी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त क्रेज

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को हिंदी संस्करण में ‘कांतारा अ लीजेंड चैप्टर-1’ की कुल ऑक्यूपेंसी 29.54% रही।
- सुबह के शो: 13.96%
- दोपहर के शो: 24.26%
- शाम के शो: 30.54%
- रात के शो: 49.41%
वहीं, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी 26.28% रही।
- सुबह के शो: 11.99%
- दोपहर के शो: 27.20%
- शाम के शो: 28.96%
- रात के शो: 36.96%
चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनी ‘कांतारा’
‘कांतारा: चैप्टर 1’ अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। शुक्रवार को इसने ‘सू फ्रॉम सो’ की 92 करोड़ नेट कमाई को पीछे छोड़ दिया था, वहीं शनिवार को इसने ‘सिकंदर’ (110 करोड़) और ‘गेम चेंजर’ (131 करोड़) को भी मात दे दी।
150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।