झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 इस साल के अंत तक होना है। इसकी तैयारी में भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो जुट गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) के प्रमुख और बीजेपी के पूर्व नेता सरयू राय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि वह झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं।
गौरतलब है कि सरयू की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है जब वो जेडीयू सुप्रीमो से हाल ही में मुलाकात की थी। बता दें कि सरयू ने पांच साल पहले ही भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया था। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर वह एक बड़े नेता के रूप में उभरकर सामने आए थे। ऐसे अगर जेडीयू से उनकी पार्टी का गठबंधन होता है तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका भी साबित हो सकता है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी असर पड़ सकता है।
सरयू राय ने क्या कहा?
सरयू राय ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारी संभावित भूमिका (गठबंधन) के बारे में संक्षिप्त लेकिन सार्थक चर्चा हुई है। झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने पर भी आम सहमति बन गई है। जेडीयू नेतृत्व जल्द ही शेष चुनावी औपचारिकताओं पर निर्णय लेगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ मुद्दे हैं जिन्हें बाद में अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत है। मैं, बैठक के नतीजों से काफी संतुष्ट हूं। जल्द ही चीजें अंतिम रूप ले लेंगी।’
नीतीश के मंत्री ने क्या बताया?
बता दें कि नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, राय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जब दो नेता मिलते हैं, तो राजनीतिक बातचीत होती है।’ हालांकि, उन्होंने बैठक के नतीजों पर अधिक जानकारी न देते हुए कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि राय जेडीयू प्रमुख के बहुत अच्छे दोस्त हैं।’





