जामताड़ा से रतन कुमार मंडल
जिले की मिहिजाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर मिहिजाम थाना प्रभारी की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिहार निवासी युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल मिहिजाम में रह रहे थे और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे।
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। युवराज यादव मिहिजाम थाना क्षेत्र में पहले से ही कई संगीन मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कई आपराधिक कांड दर्ज हैं।
रूपनारायणपुर कांड में भी संदिग्ध
एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर में एक गंभीर वारदात हुई है, जिसमें इनकी संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। रूपनारायणपुर पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।
हत्या की थी साजिश
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि दोनों अपराधी किसी व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।