संवाददाता: रतन कुमार मंडल
अध्यक्ष डॉ. डी.डी. भंडारी ने लगाए चरित्र हनन की साजिश के आरोप
जामताड़ा जिला खो-खो एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पुराने पदाधिकारियों द्वारा समिति के पुनर्गठन पर सवाल उठाए जाने के बाद एसोसिएशन में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है।
पुरानी कमेटी ने लगाया मनमानी का आरोप
एसोसिएशन की पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष डॉ. डी.डी. भंडारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. भंडारी ने समिति का गठन मनमाने ढंग से किया और अध्यक्ष पद का दुरुपयोग किया है।
डॉ. भंडारी का पलटवार, बताया साजिश
आरोपों के जवाब में अध्यक्ष डॉ. डी.डी. भंडारी ने भी प्रेस वार्ता कर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे एक सुनियोजित चरित्र हनन की साजिश बताया और कहा कि “संगठन की साख और खिलाड़ियों के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि झूठे आरोप लगाना बंद नहीं हुआ, तो मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। साथ ही आरोप लगाने वाले व्यक्ति की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह वर्षों से चयन प्रक्रिया में पक्षपात करता आ रहा है और अपने विद्यालय के छात्रों को तरजीह देता रहा है।
पारदर्शिता का किया दावा
डॉ. भंडारी ने दावा किया कि समिति का गठन और सभी निर्णय पूर्णतः पारदर्शी और दस्तावेज़ आधारित हैं। उन्होंने कहा, “संगठन का हर निर्णय सामूहिक और संविधान सम्मत होता है।”
नवगठित समिति का बयान
नवगठित समिति ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह खेल की मर्यादा, निष्पक्षता और संगठन की गरिमा को प्राथमिकता देते हुए काम करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को कलंकित करने के प्रयासों का कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा।
पदाधिकारी रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. चंचल भंडारी, उपाध्यक्ष डॉ. कंचन गोपाल मंडल, सचिव नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव जोशी समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।